Hardik Pandya GT vs PBKS

GT vs PBKS: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 48वें मैच में आज यानी 3 मई को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) एक दूसरे के खिलाफ खेल रही है। नवी मुंबई डीवाई पाटील स्टेडियम में इस मैच की पहली इनिंग सम्पन्न हो चुकी है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत उनकी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाने में कामयाब हुई है, लिहाजा पंजाब किंग्स को मैच को जीतने के लिए 144 रन बनाने होंगे।

GT vs PBKS: हार्दिक पाण्ड्या ने 7 गेंदों में 1 रन बनाया

Hardik Pandya

बात की जाए गुजरात टाइटंस की पारी की तो टॉस अपने नाम कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी। लेकिन तीसरे ओवर में एक शानदार थ्रो के चलते शुभमन गिल आउट हुए, इसके बाद टीम की लय बिगड़ती चली गई।

कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी खेलने में कामयाब नहीं हुए, जिसमें से गुजरात की पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा हार्दिक पाण्ड्या के कंधों पर था। क्योंकि उन्होंने पिछले 2-3 मैचों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। आज के मैच में हार्दिक 7 गेंदों का सामना करने के बाद भी सिर्फ 1 रन बनाने में कामयाब हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फजीहत हो रही है।

हार्दिक पाण्ड्या को ट्विटर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल