IND vs IRE 2022
Rahul Tewatia

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 दिलाने में मदद करने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को आयरलैंड के आगामी दौरे के लिए भी नहीं चुना गया। इससे पहले उन्हें हालिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया था। ऐसे में राहुल ने निराशा जताते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट पोस्ट किया, जोकि ट्विटर पर जमकर वायरल हुआ। लेकिन उनके ट्वीट शेयर करने से साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज खिलाड़ी भड़क गए और स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए राहुल को उन्होंने फटकार लगाई।

Rahul Tewatia को साउथ अफ्रीका टीम के इस दिग्गज ने लगाई फटकार

Graeme Smith

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेवतिया को अफ्रीका के बाद अब आयरलैंड दौर के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है। टीम में नहीं चुने जाने से निराश तेवतिया ने ट्विटर पर निराशा व्यक्त की। ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान राहुल को एक अहम सलाह देते हुए खेल पर ध्यान देने को कहा है। ग्रीम ने कहा,

“भारत में टीम का सलेक्शन बहुत मुश्किल है क्योंकि यहां बहुत टैलेंट है. द्रविड़ और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में कंडीशन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को चुन लिया होगा। मैं तेवतिया को कहूंगा ट्विटर के बजाय परफॉर्मेंस पर फोकस करें और आगे जब आपका समय आए तो सुनिश्चित करें की कोई आपको बाहर न रख सके।”

ऐसा रहा आईपीएल 2022 में Rahul Tewatia का प्रदर्शन

Rahul Tewatia

नेशनल टीम में जगह न मिल पाने के बाद राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने ट्विटर पर एक ट्वीट पोस्ट कर टीम सिलेक्शन पर भड़ास निकाली थी। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘उम्मीदें आहत’। बता दें कि राहुल ने आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए 16 मैच खेले थे , जिसमें उन्होंने 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे।