Gautam Gambhir on Rishabh Pant

भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जिस तरह से पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की थी उसके बाद से ही उन्हें एक गेमचेंजर के तौर पर देखा जाता रहा है. मिडिल ऑर्डर में जब भी वो बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो मैच का पासा पलट देते हैं. लेकिन, जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में उनसे जैसी उम्मीदें थीं वो उसके बिल्कुल विपरीत दिखाई दिए. यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें कॉमेंट्री के दौरान काफी खरी-खोटी भी सुनाई.

गलत शॉट खेलकर आउट हुए भारतीय विकेटकीपर

Rishabh Pant

दरअसल मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर की उस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत थी जब उन्होंने लापरवाही की और अपना अहम विकेट गंवा दिया. जिसका मलाल सिर्फ भारतीय फैंस को ही नहीं बल्कि उन्हें भी होगा. मैच के दौरान देखा गया कि कैसे उन्होंने साउथ अफ्रीकी फील्डरों की स्लेजिंग से झल्लाकर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना भी हुई.

3 गेंदों का सामना करते हुए वो खाता भी नहीं खोल सके और खराब शॉट खेलकर वापस पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  के आउट होने से दिग्गज पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी बेहद नाराज दिखे. रबाडा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर के ग्लव्स में समां गई.

दुसें की बातों से झल्लाकर पंत ने दिया अपना विकेट

Rishabh Pant-Rassie van der Dussen

बता दें कि पंत ने ये शॉट उस वक्त खेला जब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी वान देर दुसें ने स्लेजिंग की. रबाडा की शुरूआती 2 गेंदों पर भी पंत का बल्ला नहीं चला और अगली गेंद पर उन्होंने गलत शॉट खेल दिया. जिसका खामियाजा उन्हें विकेट देकर चुकाना पड़ा. पंत जैसे ही क्रीज पर आए शॉर्ट लेग पर खड़े दुसें ने उन्हें कुछ कहते हुए कैमरे में सुनाए दिए. ये बातचीत पंत के कैच को लेकर थी.

उन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन दुसें का कैच लपका था जो कि पूरी तरह स्पष्ट नहीं था. इसके बाद भी उन्हें आउट करार दिया गया था. उसी घटना से बौखलाए दुसें ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कुछ कहा जिसके बाद उन्होंने दुसें को चुप रहने की सलाह दी. हालांकि वो चुप नहीं हुए और लगातार उन्हें परेशान करते रहे. इसके बाद झल्लाकर उन्होंने एक गलत शॉट खेला जिसपर वो अपना विकेट दे बैठे.

गंभीर ने पंत के इस शॉट को बताया बेवकूफी

Gautam Gambhir on Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस गलत को गौतम गंभीर ने बेवकूफी बताया. उन्होंने इस बारे में कमेंट्री में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

‘बहादुरी और बेवकूफी में बहुत कम अंतर होता है और पंत ने बेवकूफी की है. आपको इस तरह के दबाव से निपटना आना चाहिए. पंत को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए काफी समय हो चुका है और साफ है कि वो इस टेस्ट में दबाव से नहीं निपट पाए. वरना पंत ऐसा शॉट नहीं खेलते.’