Gaurav Yadav

गुरुवार को रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप ए का मुकाबला मेघालय और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। रणजी ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट का वर्ल्ड कप माना जाता है। हर बार की तरह इस सीजन में भी कई नए-पुराने चेहरे अपना कमाल दिखाने उतरे हैं। इन नए-पुराने चेहरो में से एक पुराने चेहरे मध्यप्रदेश के पेसर Gaurav Yadav ने मेघालय के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की है। गौरव अपनी विस्फोटक गेंदबाजी की वजह से अब सुर्खियों में है। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मेघालय को बहुत बुरी तरह पछाड़ा।

Gaurav Yadav का प्रदर्शन

Gaurav Yadav

रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप ए के मुकाबले में गुरुवार को मध्य प्रदेश ने मेघालय को बहुत बुरी तरह पछाड़ा है। यह सब  मध्यप्रदेश के राइट आर्म पेसर Gaurav Yadav की कातिलाना गेंदबाजी के कारण मुमकिन हो पाया। बता दें कि इस मुकाबले में मेघालय टीम महज 61 रन में ही निपट गई थी। यादव की धाकड़ गेंदबाजी की वजह से पाँच खिलाड़ी तो खाता तक नहीं खोल पाए। यादव अपनी पहली गेंद से ही मैच में छाए हुए थे। गौरव ने महज 11 रन देकर मेघालय की पाँच विकेट झटकी।

गेंदबाजों के स्टंप तक शानदार प्रदर्शन के बाद एमपी के बल्लेबाजों ने दो विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। मेघालय के सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे जो डबल डिजिट तक पहुंच पाए। मेघालय टीम ने पाँच विकेट खोकर 25 रन बनाए। मेघालय का उच्च स्कोर 19 रन रहा। वानलेम्बॉक (19) सर्वोच्च स्कोरर रहे। एमपी के पेसर Gaurav Yadav के अलावा ईश्वर चंद्र पांडेय, अनुभव अग्रवाल को 1-1 विकेट मिला। लेफ्ट आर्म पेसर कुमार कार्तिकेय ने दो विकेट निकाले।

दिल्ली ने किया झारखंड को रन आउट

Gaurav Yadav

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तमिलनाडु के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाल युवा बल्लेबाज यश धुल (5) का विकेट जल्दी गंवा दिया। नवदीप सैनी की वापसी पर की गयी शानदार गेंदबाजी तथा स्पिनरों के कमाल से दिल्ली ने कप्तान विराट सिंह के शतक के बावजूद झारखंड को 251 रन पर आउट कर दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली ने एक विकेट पर 28 रन बनाए थे।