Gary Stead on Indian Spinner
Gary Stead on Indian Spinner

न्यूजीलैंड (New Zealand) के हेड कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा दिया है. 25 नवंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जिसकी तैयारी में दोनों टीमें लग चुकी हैं. लेकिन, उससे पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने भारत की पिच पर क्या प्रतिक्रिया दी है उसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए…

पिच को लेकर कीवी कोच ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

IND vs New Zealand

कीवी टीम के कोच का मानना है कि भारतीय पिचें स्पिन गेंदबाजों के मुताबिक होती हैं. इसलिए हमें जल्द से जल्द परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालना होगा. न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में  3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों देशों का आमना-सामना 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में होगा. पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में होगा. ऐसे में न्यूजीलैंड टीम किसी भी तरह से इस हार का बदला लेना चाहेगी.

हालांकि जून में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शिकस्त देते हुए न्यूजीलैंड ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था. फिलहाल न्यूजीलैंड को जीत हासिल करने के लिए उन्हें भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ खेलना होगा. इस बारे में बात करते हुए कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की तरफ से मिलने वाली चुनौतियों पर अपना पक्ष रखा है. इस बारे में उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएनआई के सवाल का जवाब भी दिया है.

जीत के लिए स्पिन के खिलाफ क्या होगी प्लानिंग

Gary Stead press conference

गैरी स्टीड (Gary Stead) ने स्पिनर के बारे में बात करते हुए कहा,

“मेरे हिसाब से जब भी आप भारत आते हैं तो फिर आपको अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है जो एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं. इस तरह की परिस्थितियों में ये काफी खतरनाक गेंदबाज हो जाते हैं. हमें पिच के हिसाब से खुद को जल्द से जल्द ढालना होगा.

कभी-कभी ऐसा होता है कि जब मैच की शुरूआत होती है तब ज्यादा स्पिन नहीं हो रही होती है. लेकिन, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है गेंद टर्न करना शुरू कर देती हैं. इसलिए हमें उस हिसाब से ही अपनी प्लानिंग करनी होगी.”

बता दें कि कानपुर में पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि ये दोनों ही टेस्ट मैच बेहद रोमांचक होने वाले हैं.