Saurav Ganguly-Fans Entry stadium-IND vs NZ

Rishabh Pant: आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्ही में से एक खिलाड़ी हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत। जिनको लेकर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सपोर्ट किया है। इनके अलावा उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी समर्थन किया है।

Rishabh Pant के लिए सौरव गांगुली ने कही ये बात

Rishabh Pant on Prithvi Shaw

आईपीएल के 15वें सीजन में ऋषभ पंत बल्ले से अपनी शोहरत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। डीआरएस को लेकर उनके फैसले कई बार गलत रहे। इसके बवजूद  बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने पंत को सपोर्ट किया। गांगुली ने कहा कि पंत की तुलना करना सही नहीं है। पीटीआई से बातचीत करते दौरान उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी समर्थन किया। सौरव ने कहा,

“पंत की तुलना धोनी से मत करिये। धोनी के पास काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल, टेस्ट और एकदिवसीय मिलाकर 500 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। धोनी के साथ पंत की तुलना सही नहीं है। हर कोई इंसान है। गलतियां होंगी लेकिन बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड शानदार है। पांच आईपीएल खिताब, एशिया कप विजेता, उसने जो कुछ भी कप्तानी की है, वह जीता है, इसलिए कप्तान के रूप में उसका रिकॉर्ड बेहतर है। गलतियाँ होंगी क्योंकि वे सभी इंसान हैं।”

“वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे यकीन है कि वे रनों के बीच वापसी करेंगे। वे इतना क्रिकेट खेलते हैं कि कई बार फॉर्म से बाहर हो जाते हैं। कोहली ने आखिरी मैच में बहुत अच्छा खेला, खासकर जब आरसीबी को इसकी जरूरत थी। इसलिए वह (कोहली) इतने खुश थे कि आरसीबी ने क्वालीफाई कर लिया। वे सभी महान खिलाड़ी हैं, यह समय की बात है जब वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”

ऐसा रहा Rishabh Pant का प्रदर्शन

Rishabh Pant

अगर आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो, न पंत ने 14 मैच खेले और 30.91 के औसत से कुल 340 रन बनाए। पूरे सीजन उनके बल्ले से शतकीय या अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। उनकी टीम भी लीग चरण के बाद तालिका में 5वें स्थान पर रही और प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इसके अलावा वो डीआरएस को लेकर भी सुर्खियों में नजर आए।