IND vs SA: अब नहीं होगा मैच देखने के लिए टीवी रिचार्ज कराने की जरूरत, यहाँ होगा फ्री लाइव प्रसारण

भारत की टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से धर्मशाला में टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इन दोनों टीमो के बीच ये मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. दोनों टीमों के पास अच्छे टी20 फोर्मेट के बल्लेबाज मौजूद है. जिसके कारण दर्शकों में इस मैच को देखने की रूचि बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. जिसको लेकर जियो ने बड़ा कदम उठाया है.

धर्मशाला में खेला जायेगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मुकाबला 

भारत

वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया. उसके बाद से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली सीरीज और रोमांचक हो गयी है. टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा जरुर रहा लेकिन अन्य फोर्मेट की तरह टी20 में भारतीय टीम राज नहीं कर रही है.

हालाँकि भारत के पास रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो राबादा, क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और जूनियर डाला जैसे खिलाड़ी हैं. जो इस मुकाबले को रोमांचक बनाते हैं.

JIO ने दर्शकों को दिया बहुत बड़ा गिफ्ट 

IND vs SA: अब नहीं होगा मैच देखने के लिए टीवी रिचार्ज कराने की जरूरत, यहाँ होगा फ्री लाइव प्रसारण

इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं. लेकिन जो लोग उस समय घर पर नहीं हो या टीवी पर मैच ना देख पायें वो चाहेंगे की अपने फोन पर मैच को देख सके. लेकिन यदि आप इस मैच को हॉटस्टार पर देखने वाले है तो आप फ्री में तभी देख पाएंगे जब आपके पास जियो का सिम हो.

इसके अलावा आप जियो टीवी पर भी पहले मैच का प्रसारण फ्री में ही किया जायेगा. उसके बाद आपको इन्टरनेट से मैच देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. जियो ने यह कदम दर्शकों के लिए उठाया है. हालाँकि ये मैच रविवार को खेला जाना है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सभी मुकाबले होंगे रोमांचक 

भारतीय टीम

धर्मशाला में पहले मैच के बाद इन दोनों का सामना 18 को मोहाली के मैदान पर होगा. जबकि तीसरा और टी20 सीरीज का आखिरी मैच 22 को बैंगलोर में खेला जायेगा. इस सीरीज के बाद दोनों टीमो के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है. जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होगा.