IP
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट मैदान पर Captain एक ऐसा खिलाड़ी होता है, जो कोई भी फैसला ले सकता है. जीत का श्रेय तो पूरी टीम को मिलता है, लेकिन सफलता का श्रेय सिर्फ कप्तान को मिलता है, टीम की जीत सिर्फ कप्तान और उस देश के नाम ही दर्ज होती है. कप्तान किसी टीम को जीतने की आदत डलवा देता है.

हां कभी-कभी ऐसा जरुर होता है कि किसी कप्तान की अगुआई में टीम हार भी जाती है. यही नहीं हर टीम में एक-दो खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो वर्तमान कप्तान से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं. आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं.

ये पांच खिलाड़ी हैं वर्तमान Captain से बेहतर

1. रोहित शर्मा (भारत)

Captain rohit

रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है. बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 10 मैच में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने 8 मैचों में भारत को जीत दिलाई है. यही नहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 19 टी-20 मैच खेले हैं.

जिसमें से भारत को 15 मैच में जीत नसीब हुई है और सिर्फ 4 मैच ही हारे हैं. रोहित शर्मा का भारत की वनडे क्रिकेट की कप्तानी में 80.00 का शानदार जीत प्रतिशत है. वहीं टी-20 क्रिकेट में 78.94 का शानदार जीत प्रतिशत है. उनके इस रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह विराट कोहली से भी बेहतर Captain भारत के लिए साबित हो सकते हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse