ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में उन्हें फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था, लेकिन अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने बेहद खराब बल्लेबाजी की, इस साल मैक्सवेल ने 7 मैचों में 95.08 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 58 रन बनाए हैं, वहीं, सिर्फ एक विकेट लिया है।
ग्लेन मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन का खामियाजा किंग्स इलेवन पंजाब को भी भुगतना पड़ा अब तक खेले गए साथ में चुनौती पंजाब महज एक मैच जीत पाई बाकी छह मुकाबले हारकर पंजाब फिलहाल आईपीएल पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।