तेज गेंदबाज-3 player
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरूआत हो चुकी है, और इस साल तेज गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस घरेलू टूर्नामेंट में जहां कुछ बैट्समैन का बल्ला जमकर गूंज रहा है, तो वहीं कुछ तेज गेंदबाज भी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. जो आने वाले समय में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

दरअसल हम आज की अपनी इस खास रिपोर्ट में जिन 3 तेज गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं, उनके प्रदर्शन के देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आने वाले समय में वो भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य बन सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि इस समय टेस्ट टीम में जसप्रीत के अलावा कोई और खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है.

चेतन सकारिया

तेज गेंदबाज

दरअसल इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर चर्चा बटोर रहे चेतन सकारिया की, जो आगामी समय में भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि देखा जाए तो इस समय टीम इंडिया को तेज गेंदबाजों की जरूरत भी है.

क्योंकि सीमित ओवरों के लिए टी-नटराजन के तौर पर टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मिल चुका है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो अभी बुमराह के अलावा भी कुछ ऐसे ही बॉलरों की आवश्यकता है, जो विदेशी पिच पर विरोधियों खिलाड़ियों को परेशान कर चुके और विकेट हासिल कर सके.

22 साल युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में सौराष्ट्र टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने 3 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उन्होंने 6 से ऊपर इकॉनामी रेट से रन लुटाए हैं. लेकिन आने वाले वक्त में वो टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse