शाहीन अफरीदी ने Virat Kohli को किया क्लीन बोल्ड तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
शाहीन अफरीदी ने Virat Kohli को किया क्लीन बोल्ड तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Virat Kohli:  एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में टीम इंडिया बुरी तरह से फंग गई है. पाकिस्तान के गेंदबाजों में भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग करने के लिए आए. लेकिन किंग कोहली भी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे. पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद अब उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है और इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Virat Kohli सस्ते में आउट होने के बाद हुए ट्रोलिंग का शिकार

'बेटे ने बाप को रूला दिया..', पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली, तो फैंस उड़ाया दिग्गज का जमकर मजाक
शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान की गेंदबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया की. उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. शनिवार को पेल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हालात पतली कर दी. पाकिस्तान ने पॉवर प्ले में टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्वेलियन भेज दिया. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) कोहली से काफी उम्मीदें थी कि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी धारदार गेंदबाजी के सामने ऐसा नहीं होने दिया. शाहीन ने विराट कोहली को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.

बल्लेबाज को भी कुछ देर तक समय नहीं आया कि वह आउट हो गए और विराट कोहली को 7 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. विराट की इस पारी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, ”अब मैच नहीं देखूंगा”. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”कोई बचाओं इंडियन बैटिंक को”. फैंस लगातार अपनी भारतीय खराब बल्लेबाजी पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कोहली के आउट होने के बाद पसरा मातम

यह भी पढ़े: “मैं समझौता नहीं करूंगा…”, पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को बाहर करने पर भड़के गौतम गंभीर, रोहित की लगी क्लास

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...