Stuart Binny: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मेज़बान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ.
टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 41.2 ओवर में ही 186 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. केएल राहुल की 73 रन की शानदार पारी के अलावा कोई और बल्लेबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. वहीं अब टीम इंडिया की ख़राब बल्लेबाज़ी देख इंडियन फैंस को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) की याद आ गई.
भारतीय फैंस को आई Stuart Binny की याद
आपको बता दें कि साल 2014 में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही थी. इस दौरे पर भी मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में एक वनडे मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 104 रनों पर ही सिमट गई थी. ऐसे में बांग्ला टाइगर्स को जीतने के लिए सिर्फ 105 रनों की ज़रूरत थी.
लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने बांग्लादेश इस रन चेज़ में काल बनकर आए. उन्होंने महज़ 4 रन देकर 6 विकेट झटके और भारत को 47 रनों से वो मुकाबला जिता दिया. ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम को आज भी कुछ ऐसे ही चमत्कार की ज़रूरत है. ऐसे में अब भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर स्टुअर्ट बिन्नी को याद कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं एक बार फैंस की प्रतिक्रिया पर.
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:
It's Stuart Binny who won the match by taking 6 wickets
— Nation first (@vikkibhau) December 4, 2022
We dont have stuart binny today 😂😂#INDvsBAN
— Sandeep Thakur (@realth_sandeep) December 4, 2022
Need stuart binny
— Kiran Patil (@KiranPatil8055N) December 4, 2022
Only Stuart Binny can help us defend this target. #INDvBAN
— Stavan Pota (@stavannn97) December 4, 2022
https://twitter.com/From1929Hrs/status/1599344177028141057?s=20&t=dAzDvX8Upp9O8svgGJcVpg
Stuart Binny ko aaj team mein liya kyu nahi hai?
— Flabbergasted (@RWFlabbergasted) December 4, 2022
#INDvsBAN can we get Stuart Binny back for one match?
— @niruddha (@Aniruddhakundu) December 4, 2022
Stuart Binny could have been selected to play against Bang bros#BANvsIND
— Atish (@atishj7) December 4, 2022
India needs Stuart Binny service right now. #INDvBAN
— Cricket (@CricketKaDiwana) December 4, 2022
Ok who's gonna pull out a Stuart Binny today?#indvsbang
— Akshay Deshmukh (@deshmukh_akshay) December 4, 2022
https://twitter.com/From1929Hrs/status/1599344177028141057?s=20&t=dAzDvX8Upp9O8svgGJcVpg
Still there’s no one who can replace Stuart Binny in Bangladesh. Best Seamer.
— Dhiraj (@drivesnflicks) December 4, 2022
Match will end with Typical Bangladeshi ending 😂😂.
Hope Siraj do a stuart Binny here 🙏.#BANvsIND
— Walter King (@Roisesports) December 4, 2022
Come on India!!!
India has done this before. India can do this again… Just need to know who's gonna be Stuart Binny this time 💪 #INDvsBAN pic.twitter.com/MDlLZU3jOC
— Dev (@iDev__R) December 4, 2022
Comments are closed.