MIvsCSK: पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 163 का लक्ष्य, सोशल मीडिया पर हुई फाफ की तारीफ

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज यूएई में हो चुका है. इस सीजन का पहला मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 163 रन का टारगेट मिला. हालाँकि इस मैच में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा तारीफ़ हुई वो हैं फाफ डू प्लेसिस. इसका कारण रहा उनके 2 अविश्वसनीय कैच.

फाफ डू प्लेसिस के दीवाने हुए फैंस

MIvsCSK: पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 163 का लक्ष्य, सोशल मीडिया पर हुई फाफ की तारीफ

दरअसल आईपीएल 2020 के इस महामुकाबले में फाफ डू प्लेसिस ने फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया, इस दौरान साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2 शानदार कैच लपके. उन्होंने रवींद्र जडेजा के पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर सौरभ तिवारी (42) को लपका, जिसके बाद पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या (14) को कैच आउट किया.

तिवारी ने 31 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि हार्दिक ने 10 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के जड़े. फैफ ने अविश्वसनीय कैच पकड़कर टीम को वापसी दिलाई. फैफ के इन कैच को देखकर सोशल मीडिया उनकी दीवानी बन गई.

देखें कुछ उदाहरण

https://twitter.com/chal_chal_away/status/1307350373686939648?s=20