Team India-England

इंग्लैंड और Team India के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मैच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें अब तक का भारत का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा ही रहा है। लेकिन जब भी मैच इंग्लैंड में होते हैं, तो बारिश की बहुत ही अहम भूमिका हो जाती है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं बुधवार (4 अगस्त) को नॉर्टिंघम में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?

मौसम का कैसा रहेगा हाल?

Team India

इंग्लैंड और Team India के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉर्टिंघम में खेला जाएगा। अब यदि नॉर्टिंघम के मौसम की बात करें, तो ये मैच के हित में बिलकुल नहीं दिख रहा है। मैच के पहले नहीं दिन तो बारिश नहीं है, लेकिन बाकी के चारों दिन बारिश के आसार हैं, जो इस मैच को प्रभावित कर सकते हैं। यहां देखिए कैसा रहने वाला है पांचों दिन मौसम का हाल:-

पहला दिन: तापमान 25-22 डिग्री, ह्यूमिडिटी 62-85 % , हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटा- 40 %

दूसरा दिन: तापमान 19-14 डिग्री, ह्यूमिडिटी 77-91 % , हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश के आसार- 80 %

तीसरा दिन: तापमान 21-13 डिग्री, ह्यूमिडिटी 76-85 % , हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश के आसार 80 से 70 %

चौथा दिन: तापमान 19-13 डिग्री, ह्यूमिडिटी 73-84 % , हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश के आसार- 80 %

पांचवां दिन: तापमान 20-13 डिग्री, ह्यूमिडिटी 72-82 % , हवा 25 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश के आसार- 50 %

किसका पलड़ा रहेगा भारी

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। नॉर्टिंघम में पिछली बार जब भारत-इंग्लैंड आमने-सामने आए थे, तब भारत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की इस बार मैच में इंग्लैंड जीत की पसंदीदा मानी जा रही है।

दरअसल, बेन स्टोक्स व जोफ्रा आर्चर इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिसका फायदा यकीनन भारतीय पक्ष उठाना चाहेगा। लेकिन खराब मौसम इस मैच में बाधा डाल सकता है, क्योंकि बारिश के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि फिर भी मैच का रोमांचक होना पूरी तरह से तय है।