england vs new zealand
england vs new zealand

T20 World Cup 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (England vs New Zealand) के बीच अबु धाबी के मैदान पर कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जहां सिक्का उछला और गिरा कीवी कप्तान के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर परिस्थितियों के अनुसार केन विलियमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है। परिणामस्वरूप बल्ला लेकर इंग्लिश टीम पहले मैदान पर उतरेगी।

New Zealand ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

England vs New Zealand
England vs New Zealand

England vs New Zealand के बीच T20 World Cup 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत टॉस से हुई। जहां, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लिश टीम मैदान पर उतरेगी।

 

इंग्लैंड का पलड़ा है भारी

T20 World Cup 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच England vs New Zealand के बीच अबु धाबी में होने वाला है। दोनों ही टीमों ने यहां तक पहुंचने के लिए अच्छा खेल दिखाया है, मगर यहां से आगे वही बढ़ेगा, जो इस मैच को अपने नाम करेगा। T20I क्रिकेट में दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने आई हैं। जहां, 13 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो वहीं 7 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। हैड टू हैड तो पूरी तरह से England के पक्ष में नजर आ रहा है।

लेकिन कीवी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। खामोशी से इस टीम ने भारत को पछाड़कर सेमीफाइनल की टिकट हासिल कर ली। ऐसे में एक कांटे की टक्कर से तय होगा कि फाइनल में कौन सी टीम पहुंचने वाली है।

कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

England vs New Zealand
England vs New Zealand

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।