एक के बाद एक पाकिस्तान को लग रहे झटके, अब इंग्लैंड बोर्ड ने रद्द किया मेन्स-वुमेन्स टीम का दौरा

सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी पुरुष व महिला टीम के पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका है। England की पुरुष व महिला टीम को अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर जाना था, लेकिन ECB ने अपने खिलाड़ियों के मानसिक दबाव और मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है। अभी हाल ही में न्यूजीलैंड ने मैच शुरु होने के चंद मिनट पहले ही सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते सीरीज को रद्द कर अपने देश वापसी की थी।

ECB ने जारी किया बयान

england

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए आगामी दौरे को रद्द कर दिया है। ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप काे देखते हुए वह प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए सहमत हुए थे। ECB वहां जाने को लेकर खिलाड़ियों की चिंता को समझ रहा है। ECB ने बयान में कहा गया,

‘हमारे लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राथमिकता में शामिल है। मौजूदा स्थिति में यह और महत्वपूर्ण है। हमें मालूम है कि वहां जाने को लेकर अपनी चिंताएं हैं। वहां जाने से खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ेगा। खिलाड़ी पहले से कोरोना के कारण परेशान हैं। इन परिस्थितियों में टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह तैयारी के लिए अच्छी स्थिति नहीं होगी। वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।’

न्यूजीलैंड ने रद्द की थी सीरीज

england

England बोर्ड द्वारा लिया गया ये फैसला कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड द्वारा पाकिस्तान जाकर भी सीरीज ना खेलने से प्रभावित हो सकता है। असल में हाल ही में NZ की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। मैच वाले दिन खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करते भी दिखे थे, लेकिन फिर ब्लैक कैप्स ने अचानक ही सीरीज को रद्द कर दिया और स्वदेश वापसी की तैयारी करने लगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते ये फैसला लिया है। हालांकि न्यूजीलैंड द्वारा उठाए इस कदम के बाद पीसीबी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने घरेलू मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं खेलेंगे।