Ben Stokes

ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच मैनचेस्टर में 25 अगस्त से शुरू हुआ था. जो कि महज़ 3 दिन में ही समाप्त हो गया. मेज़बान टीम इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) को इस मुकाबले में एक पारी और 85 रन से बड़ी मात दी है. जिसके चलते अब श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स को गज़ब के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते “मैन ऑफ़ द मैच” के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.

पहली पारी में इंग्लिश गेंदबाज़ों ने मचाया कोहराम

ENG vs SA 2nd Test Match

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने मैनचेस्टर टेस्ट (ENG vs SA) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ. इंग्लिश गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाज़ फींके पड़ते नज़र आ रहे थे. इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में सिर्फ 151 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया था.

जिसमें कगिसो रबाडा ने टीम के लिए सबसे ज़्यादा 36 और कीगन पीटरसन ने 21 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 और ओली रॉबिन्सन और जेक लीच ने 1-1 विकेट झटके थे.

इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की 103 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फोक्स की 113 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था. एनरिक नॉर्खिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए थे.

दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए डीन एल्गर के बल्लेबाज़

Dean Elgar

मैनचेस्टर टेस्ट (ENG vs SA) की दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही. जिसके चलते उन्हें एक पारी और पूरे 85 रनों से मैच (ENG vs SA) गंवाना पड़ा. दूसरी पारी में 264 रनों का पीछा करते हुए डीन एल्गर के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका 179 रन पर ही सिमट गई. टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन इस पारी में कीगन पीटरसन ने 42 रासी वैन डर डुसैन ने 41 रन बनाए थे.

वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की बात करें तो तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन ने टीम के लिए सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके थे. जबकि जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर 3 विकेट चटकाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 950 विकेट पूरे कर लिए. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने भी दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को भी एक सफलता मिली.

बहरहाल, कप्तान बेन स्टोक्स को दोनों पारी मिलाकर 4 विकेट लेने के लिए और 103 रनों की गज़ब की शतकीय पारी खेलने के लिए “मैन ऑफ़ द मैच” के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.