ENG vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

मैच डिटेल्स: 

ENG vs PAK के बीच होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 08 जुलाई 2021 को शाम 5:30 बजे से Sophia Gardens , Cardiff England मैं खेला जायगा। यह मैच FanCode पर लाइव स्ट्रीम होगा ।

मैच प्रीव्यू: 

ENG vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

दोनों टीमों की अगर तुलना की जाए तो ENG का पलड़ा भारी नज़र आता है ,दोनों टीमों के पिछले पाँच मुकाबलों पे नज़र डाली जाए तो ENG ने चार मैं जीत हासिल की है ।ENG ने सब मैचों मैं 350+  का आंकड़ा छुआ है जो यह दिखाता है कि टीम की बैटिंग यूनिट काफी मजबूत है, पर इस श्रृंखला मैं टीम 9 नये खिलाड़ियों के साथ मैदान मैं उतरेगी और बेन स्टोक्स ENG टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।

वही दूसरी ओर नज़र डालें तो PAK कि बैटिंग यूनिट ही उनका सबसे बडा चिंता का विषय रही है।गेंदबाजी दोनों टीमों की अच्छी है , पिच के दृष्टिकोण से PAK की गेंदबाजी ज्यादा बेहतर नज़र आती है, गेंदबाजी के वजह से ही PAK ने अपनी पिछले श्रृंखला मैं SA को हरा कर 2-1 से श्रृंखला जीती है।

मौसम रिपोर्ट:

मौसम साफ रहेगा पर हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है। तापमान 19.33℃ रहेगा।

पिच रिपोर्ट:

WTC-Southampton

पिच बल्लेबाज़ी व गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है ,पर पिछले कुछ मुकाबलों को देखा जाए तो गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है । टॉस जीत कर गेंदबाजी करना ज्यादा सही निर्णय रहेगा ।

तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है बॉल हवा मैं स्विंग होती है ।

 पहली पारी में औसत स्कोर : 

इस पिच पर औसत स्कोर 250 के आस पास ही रहा है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का रिकॉर्ड : 

लक्ष्य का पीछा करते हुए यहाँ 45% मैच जीते गए हैं।

दोनों टीमों की संभावित एकादश

ENG vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

PAK संभावित एकादश :

इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

ENG संभावित एकादश:

फिलिप साल्ट/ बेन डकेट, जेम्स विंस, डेविड मालन, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (C), डैनियल लॉरेंस / विल जैक, लुईस ग्रेगरी, जेक बॉल, साकिब महमूद, मैट पार्किंसन, डेविड पायने

ड्रीम11 टॉप पिक व टिप्स:

ENG vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

बेन स्टोक्स: 

बेन स्टोक्स ENG के टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। बेन स्टोक्स एक बेहतरीन आल-राउंडर है, ICC रैंकिंग मैं भी 1 पर है । वे चोट से रिकवरी कर के टीम मैं वापसी कर रहे हैं।

उन्होंने ODI SUPER LEAGUE मैं चार मैचों मैं 135 रन और 4 विकेट भी लिए है।

बाबर आज़म: 

बाबर आज़म बेहतरीन फॉर्म मैं चल रहे हैं।उन्होंने PSL मैं 450रन बनाए हैं जिसमे 2 सेंचुरी भी शामिल हैं।

शाहीन अफरीदी: 

शाहीन अफरीदी बॉलिंग मैं टॉप पिक्स है उन्होंनेODI SUPER LEAGUE मैं 6 मैच मैं 11विकेट लिए है।

साकिब महमूद: 

साकिब महमूद ने T20 BLAST मैं 4 मैच मैं 8 विकेट लिए है इस श्रंखला मैं ENG के प्रमुख गेंदबाज रहैंगे। ये ड्रीम टीम मैं एक ट्रम्प कार्ड हो सकते हैं।

डेविड मलान:

 डेविड मलान अच्छी फॉर्म मैं चल रहे हैं और ENG के लिए टॉप आर्डर मैं प्रमुख खिलाड़ी रहैंगे।

कप्तान/उप-कप्तान विकल्प:

ENG vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

कप्तान: बेन स्टोक्स, बाबर आज़म

उप-कप्तान : शाहीन अफरीदी, डेविड मलान

ड्रीम 11 टीम 1:

ENG vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

विकेटकीपर: मोहम्मद रिज़वान

बल्लेबाज: बाबर आज़म, डेविड मलान , फकर ज़मान, जैक क्रॉली

आल-राउंडर : बेन स्टोक्स , मोहम्मद नवाज़

गेंदबाज: हसन अली , शाहीन अफरीदी, साकिब महमूद,हारिस रऊफ

ड्रीम11 टीम 2:

ENG vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ODI Series 2021

 

विकेटकीपर: मोहम्मद रिज़वान

बल्लेबाज: बाबर आज़म, डेविड मलान , फकर ज़मान, जैक क्रॉली

आल-राउंडर : बेन स्टोक्स , मोहम्मद नवाज़

गेंदबाज: हसन अली , शाहीन अफरीदी, साकिब महमूद,मैट पार्किंसन

एक्सपर्ट सलाह:

ENG vs PAK

इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है तो यहाँ पर एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम मैं लेना व उप कप्तान बनना ट्रम्प कार्ड साबित हो सकता है।

सम्भावित विजेता: 

ENG की टीम मैं अनुभव की कमी है ऐसे मैं PAK का पलड़ा भारी है और जीत की संभावना भी ज्यादा है। 

 

Ashish Khudania

Hello, I'm Ashish Khudania, a professional content writer with over 4 years of experience. I have written more than 10,000 articles.