ENG vs NZ Match Report - T20 World Cup 2022

ENG vs NZ: टी20 विश्वकप 2022 में आज यानि 1 नवंबर की शाम को ग्रुप-1 की टीम इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। इन दोनों ही टीमों के बीच अपने ग्रुप से क्वालिफ़ाई करने के साथ ही शीर्ष स्थान पर काबिज होने की खींच-तान थी।

ब्रिसबेन में खेले गए इस मुकाबले (ENG vs NZ) में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को 179 के स्कोर पर पहुंचाया। लिहाजा न्यूज़ीलैंड को 180 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की तूफ़ानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए।

एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड को दी ताबड़तोड़ शुरुआत

Alex Hales of England hits the ball over the boundary for a six during the ICC Men's T20 World Cup match between England and New Zealand at The Gabba...

ENG vs NZ मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक धीमी शुरुआत की थी, ट्रेंट बोल्ट ने अपने शुरुआती स्पेल के साथ शिकंजा कसने का काम किया। लेकिन फिर अगले ही ओवर में एलेक्स हेल्स(52) ने टिम साउदी को अपने निशाने पर लेते हुए बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके साथ जोस बटलर सिर्फ सिंगल और 2 रन में अपना काम चला रहे थे। दोनों बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 81 रन जोड़ दिए थे। इस मौके पर इंग्लैंड को पहला झटका एलेक्स के रूप में लगा था।

जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेल 179 तक पहुंचाया स्कोर

Jos Buttler of England hits the ball over the boundary for a six during the ICC Men's T20 World Cup match between England and New Zealand at The...

जिसके बाद इंग्लिश टीम ने रन गति में और इजाफा करने के इरादे से मॉइन अली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा लेकिन वह कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। तब तक जोस अपनी नजरें विकेट पर जमा चुके थे और उन्होंने अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया। 19वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन बनाए। जिसने उनकी टीम को संयुक्त रूप से 179 रनों पर जाने का मौका दिया।

केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स ने संभाली न्यूज़ीलैंड की पारी

Kane Williamson and Glenn Phillips of New Zealand touch gloves during the ICC Men's T20 World Cup match between England and New Zealand at The Gabba...

न्यूज़ीलैंड की ओर से 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और फिन एलन पावरप्ले का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सके थे। कीवी टीम को पहला झटका सिर्फ 8 रन के संयुक्त स्कोर पर कॉनवे के रूप में लगा था। वहीं फिर 20 रनों के भीतर ही फिन एलन भी चलते बने। हालांकि इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर साझेदारी को भुनाना शुरू किया। जिसमें ग्लेन अपने आक्रामक अंदाज में खेल को चलाते रहे लेकिन केन धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे थे।

ENG vs NZ: दबाव में बिखर गई कीवी टीम, इंग्लैंड ने 20 रनों से जीता मैच

New Zealand's Glenn Phillips plays a shot for six runs watched by England's wicketkeeper Jos Buttler during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022...

दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। 119 के स्कोर पर केन 40 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी ओर ग्लेन ने 25 गेंदों में 50 रन ठोक डाले थे। अंत में विलियमसन की पारी के चलते कीवी टीम पर रन गति में बढ़ोतरी करने का दबाव बढ़ता गया। जिसमें उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। ग्लेन 62 रन करके आउट हुए तो जिमी नीशम और डैरल मिचेल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लिहाजा न्यूज़ीलैंड अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने 20 रनों से मुकाबला जीत लिया।