ENG vs IND 2022
ENG vs IND 2022: Rohit Sharma

ENG vs IND: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड की धरती पर वनडे सीरीज जीतने से महज एक कदम दूर हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार यानि कि 17 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यह सीरीज 1-1 से बराबर पर है. जो भी टीम आखिरी मुकाबले में मैनचेस्टर’ किला फतह करेगी. वो टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

सीरीज पर होगी Rohit Sharma की नज़र

Rohit Sharma on virat kohli

टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को भूलकर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को लार्ड्स के मैदान पर इंग्लिश टीम के हाथों 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पिछला मुकाबला जीतकर इग्लैंड के खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. जबकि रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़े संयम के साथ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford Manchester) मैदान पर खेलना होगा.

इस मैदान ने टीम इंडिया को काफी गहरे जख्म दिए हैं. भारतीय टीम आखिरी बार इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने उतरी थी. उस मैच में धोनी के रन आउट हो जाने के बाद करोड़ों फैंस के दिल टूट गए थे. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज जीतकर भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दे सकते हैं.

 मैनचेस्टर का मैदान टीम इंडिया को नहीं आता रास

India vs England 3rd ODI Old Trafford Manchester
India vs England 3rd ODI Old Trafford Manchester

टीम इंडिया इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने उतरी थी. जिसमें एक रन आउट ने आशा को निराशा में बदल दिया दिया है. जी हां, धोनी का रन आउट भला कौन भूल सकता हैं? ये क्रिकेट का वो लम्हा था जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उस मैच की आखिरी 12 गेंदों पर भारत को 31 रनों की दरकार थी, लेकिन जैसे ही धोनी रन आउट का शिकार हुए वैसे भारतीय फैंस की आखें नम हो गई और ये पल ऐसे ही खत्म हो गया.

इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीसरे मुकाबले में बड़ी एहतियाती के साथ मैनचेस्टर के मैदान पर उतरना होगा. वैसे भी यह मैदान टीम इंडिया को रास नहीं आता है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बोलते हैं. भारत ने इस मैदान पर कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बात इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड की करें तो वह और निराशाजनक रहा है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...