ENG vs IND 2nd ODI Steaming Details

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था। मंगलवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में मेजबानों को 10 विकेट से हराने के बाद अब भारतीय टीम कल यानि 14 जुलाई को सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है।

वहीं दूसरी ओर पहले मैच में हार का घूंट पीकर बैठी इंग्लिश टीम भी वापसी की राह तलाशने को देखने वाली है। लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे वनडे मैच में होने वाली भिड़ंत के लिए तैयार है। आइए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे ENG vs IND दूसरे वनडे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

IND करना चाहेगी सीरीज अपने नाम, ENG करेगी पलटवार की कोशिश

ENG vs IND 2022, 1st ODI | Internet reacts to Jasprit Bumrah's 'Boomball' dismantling 'Bazball' at The Oval

पहले वनडे मैच में इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से धाराशाही हो गया था। कप्तान जोस बटलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। इसका श्रेय भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को तो जाता ही है।

लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा भी साधारण बल्लेबाजी का मुजायरा किया था। अब दूसरे मैच के लिए टीम मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज के रूप में जेसन रॉय को बाहर कर फिलिप सॉल्ट को मौका दे सकता है और पलटवार कर सीरीज में वापसी को देख सकता है।

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए ENG vs IND सीरीज को दूसरे मैच में ही अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे मैच के लिए टीम मैनेजमेंट किसी भी प्रकार का कोई बदलाव करना नहीं चाहेगा। हालांकि अभी भी विराट कोहली की उपलब्धता पर सवाल है अगर वे चयन के लिए उपलब्ध होते हैं तो श्रेयस अय्यर को बाहर जाना पड़ सकता है।

कब और कहां खेला जाएगा IND vs ENG दूसरा वनडे मैच?

Lord's Pavilion - Wikipedia

IND vs ENG के बीच दूसरा वनडे मुकाबला गुरुवार यानि 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लंदन के लॉर्ड्स मैदान में होने वाला है।

कितने बजे शुरू होगा ENG vs IND मुकाबला?

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस का सिक्का शाम 5:00 बजे उछाला जाएगा।

कौन-से चैनल मैच का ब्रॉडकास्ट करेंगे?

अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स के पास इंग्लैंड में खेले जाने वाले मैचों के लाइव प्रसारण अधिकार हैं। वनडे मैच सोनी 1 और सोनी 1 एचडी पर दिखाया जाएगा। सोनी सिक्स पर भी आप ये दिलचस्प मैच देख सकते हैं।

कहाँ देख सकते हैं IND vs ENG 2nd ODI Match की लाइव स्ट्रीमिंग?

 IND vs ENG 1st T20 Live Streaming

अगर आपको ये रोमांचक मुकाबला को स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर देखना है तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलाइव करेगा। सोनीलाइव पर देखने के लिए आपको इसका सब्स्क्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा यूके में लाइव स्ट्रीम स्काई गो ऐप पर उपलब्ध होगी।