घरेलू क्रिकेट-2021

20 फरवरी (2021) से जारी घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में इन दिनों कुछ खिलाड़ियों का बल्ला जमकर गूंड रहा है. हाल ही में इस लिस्ट में वेंकटेश अय्यर का भी नाम शामिल हो गया है कि, जिन्होंने हाल ही में एक बड़ी पारी खेली है. 28 फरवरी को मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच 50 ओवर के वनडे मैच में शानदार भिड़ंत देखने को मिल रही है.

आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में केकेआर खिलाड़ी ने मचाया आतंक

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 402 रन का लंबा स्कोर दिया है, ऐसे में मुकाबले को जीतने कि लिए पंजाब की टीम को 402 रन के लक्ष्य का पीछा करना है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अभी तक पूरी तरह एमपी का दबदबा कायम है.

इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर एमपी की टीम नो विरोधी पक्ष को 402 रन का लंबा स्कोर दिया है. उन्होंने महज 146 गेंद पर 198 रन की शानदार 1 शतकीय और अर्धशतकीय पारी खेली है है. घरेलू क्रिकेट में उनकी यह फॉर्म अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

घरेलू क्रिकेट में 198 रन की वेंकटेश ने खेली धुंआधार पारी

घरेलू क्रिकेट-केकेआर

हालांकि पंजाब के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश महज 2 रन से अपना दोहरा शतक जड़ने से घरेलू क्रिकेट में चूक गए, और सिद्धार्थ कौल की गेंद पर रन आउट होकर अपना विकेट दे बैठे. 198 रन पूरा करने के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ 20 चौके और 7 लंबे छक्के जड़े.

इस दौरन उन्होंने 135.62 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के हर गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उनकी 198 रन की जबरदस्त पारी के बदौलत मध्य प्रदेश पंजाब टीम को जीतने के लिए 402 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही.

घरेलू क्रिकेट में तूफानी फॉर्म में लौटे केकेआर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर

घरेलू क्रिकेट

आईपीएल 2021 से पहले तूफानी फॉर्म में लौटे वेंकटेश के घरेलू क्रिकेट में खास प्रदर्शन को देखने के बाद तो यह कहना गलत नहीं होगा कि, उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर भी काफी खुश होगी. क्योंकि इस बार के ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीद कर अपनी टीम से जोड़ा है.

इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. ओपनर के तौर पर उतरे  अभिषेक भंडारी और वेंकटेश ने टीम की शुरुआत तेजी के साथ की. दोनों के बीच 9.3 ओवर में 68 रन की शानदार साझेदारी हुई थी. अभिषेक ने 26 गेंद पर 4 चौके जड़कर 21 रन बनाए थे. इसके बाद पाटीदार और वेंकटेश के बीच 136 रन की साझेदारी हुई. फिलहाल पंजाब 30 ओवर में 8 विकेट गिर चुके है.