दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की बदौलत बैकफूट पर अंग्रेज
photo credit : Getty images

1 अगस्त से होने वाले टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम गुजरे 25 जुलाई से तीन दिनों का अभ्यास मुकाबला खेल रही है। यह मुकाबला भारत इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के विरुद्ध खेल रही हैं।

दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की बदौलत बैकफूट पर अंग्रेज
Pic credit : Getty images

पहले दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से चार खिलाड़ियों ने अब तक अर्द्धशतकीय पारियां खेल दी हैं ।

काफी खराब शुरुआत के बाद संभली टीम इंडिया

दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की बदौलत बैकफूट पर अंग्रेज
Pic credit: Getty images .

 

भारतीय ओपनर शिखर धवन का बुरा दौर बरकरार हैं। मैच के पहले ओवर में ही गोल्डन डक पर शिखर धवन पवेलियन लौट गए।

पुजारा भी जल्दी आउट हो गए

उनके आउट होते ही बल्लेबाजी करने आए टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा। लेकिन पुजारा के लिए भी इंग्लैंड दौरे की शुरुआत कुछ खाँस नहीं रही। मात्र 1 रन पर ही वो पवेलियन लौट गए।

44 रन पर रहाणे भी पेवलियन में पहुंच गए

पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्ये रहाणे। रहाणे भी पिच पर संघर्ष करते दिखे। उन्हें एक जीवनदान भी मिला। जिसका फायदा रहाणे न उठा पाए और 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद चौथे विकेट ले लिए हुई 90 रनों की साझेदारी

इसके बाद भारतीय पारी को ओपनर मुरली विजय और कप्तान विराट कोहली ने संभाला। भारत का अगला विकेट 134 रन के टीम स्कोर पर गिरा। यह विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा। विजय ने 53 रनों की पारी खेली।

इसके बाद क्रीज़ पर कप्तान विराट का साथ देने आए टी-20 में भारत के हीरो रहे के एल राहुल। लेकिन विराट उनका साथ मैदान पर ज्यादा समय तक नहीं दे पाए और 68 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

राहुल और कार्तिक ने की अच्छी साझेदारी

उसके बाद राहुल और निदहास ट्रॉफी में भारत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी को संभाला। छठवें विकेट के तौर पर राहुल आउट होने से पहले भारत को मजबूत स्थिति में ला चुके थे। राहुल ने 58 रनों की पारी खेली।

दिनेश कार्तिक शतक के करीब

दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की बदौलत बैकफूट पर अंग्रेज
photo credit : Getty images

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिनेश कार्तिक 82 रनों पर नाबाद हैं और उनके साथ मैदान पर 33 रन बना भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मौजूद हैं । अब तक दोनों के बीच 114 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।