दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2020 का पांचवा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने टॉस तो जीता, लेकिन मैच उनके हाथ से फिसल गया। मैच गंवाने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम की कमियों पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने 2 विदेशी खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा। उनका मानना है कि वह उसी दिन अपने क्वारेंटीन से बाहर आए थे, ऐसे में यूएई की गर्मी में खेलना मुश्किल था।

इन विभागों में करना होगा सुधार

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2020 का अपना पहला मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। केकेआर का कोई भी खिलाड़ी ना तो बड़ा स्कोर बना सका और ना ही कोई गेंदबाज मुंबई की तरफ से चली रनों की आंधी को रोक सका। मैच खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि टीम की बल्लेबाजी व गेंदबाजी इकाई में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि हमें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करना होगा। यह हमारे लिए एक बहुत ही कठोर दिन था, मैं इसके बारे में बहुत विश्लेषणात्मक नहीं करना चाहता हूं, लेकिन यह ठीक है कि लड़कों को एहसास है कि वे बेहतर कहां कर सकते थे।”

पैट कमिंस- इयोन मोर्गन पर फोड़ा हार का ठीकरा

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर करती है। इस बार फ्रैंचाइजी व फैंस को तेज गेंदबाज पैट कमिंस और इयोन मोर्गन से काफी उम्मीदें हैं। लेकिन पहले मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कमिंस ने 3 ओवर में 49 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके। तो वहीं इयोन मोर्गन 20 गेंदों पर 16 रन ही बना सके।

“दो लोगों कमिंस और मॉर्गन ने आज ही अपना क्वारंटाइन समाप्त किया था और ऐसे में गर्म परिस्थितयों में खेल पाना बहुत कठिन होता है। हम बहुत ज्यादा विश्लेषणात्मक नहीं बनना चाहते, लड़कों ने अच्छी कोशिश की, उम्मीद है हम आगे आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल मैंने हमारे शीर्ष क्रम के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम से ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन अगले मैच में आपको पता चल जाएगा कि हम किस शीर्ष क्रम के साथ जाने वाले हैं।”

केकेआर ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक

मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। लेकिन केकेआर के गेंदबाज कप्तान के फैसले को सही साबित नहीं कर सके और मुंबई ने गेंदबाजो की जमकर पिटाई की।

मुंबई ने केकेआर को 196 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और केकेआर की टीम 146 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। परिणामस्वरूप केकेआर ने अपना पहला मुकाबला 49 रनों से गंवा दिया।