रैना, विराट और रोहित जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शुमार हुए दिनेश कार्तिक, यह अद्दभुत रिकॉर्ड बनाने वाले बने देश के 8वें खिलाड़ी

जब सब लोग बैठ कर दिनेश कार्तिक की बैटिंग के मज़े ले रहे थे बुधवार को हुए एलीमीनेटर तो उन्होंने एक रिमार्केबल क्लब में एंट्री कर ली. वो ग्रुप है 5000 रन मार्क का ग्रुप. इस ग्रुप को सबसे आगे से लीड सुरेश रैना कर रहे है जिन्होंने 7791 रन्स बनाए है. इसी ग्रुप में विराट कोहली(7625 रन), रोहित शर्मा(7316 रन), गौतम गंभीर(6402 रन), महेंद्र सिंह धोनी(6032 रन), शिखर धवन(5922 रन). और अब रोबिन उथप्पा(5893 रन) के साथ इस क्लब में शामिल हो गए है.

रैना, विराट और रोहित जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शुमार हुए दिनेश कार्तिक, यह अद्दभुत रिकॉर्ड बनाने वाले बने देश के 8वें खिलाड़ी

कार्तिक जिन्हें सिर्फ 33 रन चाहिए थे यह माइल स्टोन प्राप्त करने में, जिसे इन्होने श्रेयस गोपाल की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर धकेल कर और दो रन ले कर पूरे कर लिए. दिनेश कार्तिक 52 रन बनाए थे 38 गेंदों पर यह अब तक के 39वे खिलाड़ी थे जिन्होंने यह करना कर दिखाया.

रैना, विराट और रोहित जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शुमार हुए दिनेश कार्तिक, यह अद्दभुत रिकॉर्ड बनाने वाले बने देश के 8वें खिलाड़ी

कार्तिक क्रीज़ पर तब उतरे जब उनकी टीम का स्कोर 24 रन पर तीन विकेट था और ओवर हुए थे तीन ओवर चार गेंदे. और उनके इसी पारी की वजह से उन्होंने राजस्थान को 25 रन से हराने में कामयाब हुए थे.

रैना, विराट और रोहित जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शुमार हुए दिनेश कार्तिक, यह अद्दभुत रिकॉर्ड बनाने वाले बने देश के 8वें खिलाड़ी

कप्तान ने कहा था की वह अलग पिच पर बैटिंग कर रहे थे वहा पर हर खिलाड़ी स्ट्रगल कर रहा था जिसमे उन्होंने अपना 16वा अर्धशतक पूरा किया था.

52 रन पर वह राजस्थान के कप्तान को वह बेन लौफ्लिन की गेंद को कैच थमा बैठे अठारवे ओवर में लेकिन नाबाद आंद्रे रसेल की 49 कि पारी ने उन्हें 169 रन पर पहुंचा दिया 7 विकेट के नुकसान पर.

चेस करते समय संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे ने दुसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. पर राजस्थान का खेल उस समय बिगड़ गया जब उनके कप्तान 46 रन पर पवेलियन चले गए. सैमसन भी उनके बाद 50 रन 38 गेंदों में बना कर चले गए.

उसके बाद ही कोलकाता ने सब कुछ संभाला और अंत में राजस्थान को 144 रन 4 विकेट के नुकसान पर पर रोकने में कामयाब हो गए.

उन्होंने यह कीर्तिमान आईपीएल के 167 मैचो में 3393 रन बनाए 26.92 की स्ट्राइक रेट से साथ ही इन्होने 19 टी-20 इंटरनेशनल भी खेले है जिनमे उन्होंने 269 रन्स जोड़े.

तो अब उनके 5016 रन है 248 मैचो में.