Dinesh Karthik-AB De Villiers

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाज़ी से कहर बरपाते हुए नज़र आ रहे हैं. कार्तिक को इस सीज़न आरसीबी के लिए खेलते हुए फिनिशर का रोल काफी रास आ रहा है. उन्होंने (Dinesh Karthik) अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और टीम इंडिया में वापसी करने की ज़बरदस्त दावेदारी पेश भी की है. ऐसे में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी उनसे काफी ज़्यादा प्रभावित हैं.

एबी डिविलियर्स ने की Dinesh Karthik की प्रशंसा

Dinesh Karthik

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक की बल्लेबाज़ी देख काफी ज़्यादा प्रभावित हैं. बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीज़न आईपीएल में अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से सिर्फ 1 बार आउट हुए हैं. उन्होंने टीम के लिए हर एक मुकाबले में ज़बरदस्त अंदाज़ में फिनिश किया है. साथ ही उन्हें अब तक 2 बार “प्लेयर ऑफ़ द मैच” के अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है. ऐसे में पूर्व आरसीबी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उनके बारे इंडिया टुडे के हवाले से कहा,

“इस समय वह जिस फॉर्म में हैं, वह पहले ही आरसीबी को 2-3 मैच जिता चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि वह अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. मुझे नहीं पता कि एकदम से ऐसा कैसे हुआ है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन यार, वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और वह 360 डिग्री विकेट के चारों ओर खेल रहे हैं.”

कार्तिक बने डिविलियर्स की प्रेरणा

Dinesh Karthik-AB De Villiers

एबी डिविलियर्स ने हाल ही में दिए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उन्हें एक बार फिर क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित किया है. उनको देख कर एबीडी को लगता है कि उन्हें क्रिकेट में एक बार फिर वापसी करनी चाहिए और थोड़ा क्रिकेट और खेलना चाहिए. डिविलियर्स ने कहा,

“वह लगभग मुझे ऐसा महसूस कराते हैं कि मैं वापस जाऊं और फिर से कुछ क्रिकेट खेलूं, वह मुझे उत्साहित करते हैं, मध्य क्रम में दबाव में खेलते हैं और उनके पास काफी अनुभव है और अगर वह अपनी फॉर्म को बनाए रखते हैं तो इस बात की अच्छी संभावना है कि आरसीबी बहुत आगे जा सकती है.”