भारत-श्रीलंका : कल होने वाले मैच से पहले आई बुरी खबर, गेंदबाजी नहीं करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी खुद कप्तान ने की पुष्टि

पाकिस्तान के खिलाफ अपनी चोट के चलते टेस्ट और वनडे सीरीज मिस करने वाले श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजोला मैथ्यूज की भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में वापसी हुई है और आज बुधवार को ही उनकी वापसी के चलते श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजलो मैथ्यूज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

सीरीज में नहीं करेंगे एंजलो मैथ्यूज गेंदबाजी 

भारत-श्रीलंका : कल होने वाले मैच से पहले आई बुरी खबर, गेंदबाजी नहीं करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी खुद कप्तान ने की पुष्टि

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजलो मैथ्यूज की वापसी को लेकर अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह टीम के लिए बहुत अच्छा है, कि हमारे अनुभवी खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज इस सीरीज में वापसी कर रहे है.

अगर वह टीम के लिए गेंदबाजी कर रहे होते है, तो वह टीम को अधिक आत्मविश्वास देते है और हमारी टीम को अच्छी तरह से संतुलित कर देते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वह अपनी चोटों के चलते फिलहाल वह इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और हम भी उनकी चोट को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है.”

मैथ्यूज की उपस्थित और अनुभव से टीम को होगा फायदा

भारत-श्रीलंका : कल होने वाले मैच से पहले आई बुरी खबर, गेंदबाजी नहीं करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी खुद कप्तान ने की पुष्टि

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजलो मैथ्यूज को लेकर आगे अपने बयान में कहा, “हाँ, लेकिन जो भी हो उनकी उपस्थित और उनके अनुभव का टीम को बहुत फायदा होगा. उन्होंने 2013 और 2014 में बहुत ही शानदार क्रिकेट खेली थी. इसलिए मुझे यकीन है, कि वह इस श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूती भी प्रदान करेंगे और टीम को आत्मविश्वास भी प्रदान करेंगे.”

नंबर 4 पर करेंगे बल्लेबाजी

भारत-श्रीलंका : कल होने वाले मैच से पहले आई बुरी खबर, गेंदबाजी नहीं करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी खुद कप्तान ने की पुष्टि

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजोला मैथ्यूज को लेकर आगे अपने बयान में कहा, “हम उन्हें इस सीरीज पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की योजना बना रहे है, क्योंकि वह अनुभवी है और शीर्ष क्रम को संभालने की काबिलियत भी रखते है.”

ऐसा रहा मैथ्यूज का अबतक का करियर 

भारत-श्रीलंका : कल होने वाले मैच से पहले आई बुरी खबर, गेंदबाजी नहीं करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी खुद कप्तान ने की पुष्टि

आपको बता दे, कि एंजलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई टीम के लिए अबतक 69 टेस्ट 192 वनडे व 69 टी20 मैच खेले है. जिसमे एंजोला मैथ्यूज ने टेस्ट में 44.93 की शानदार औसत से 4718 रन, वनडे में 40.93 की औसत से 4912 रन व टी20 में 28.48 औसत से 1054 रन बनाए है. मैथ्यूज ने टेस्ट मैचों में 33 विकेट वनडे में 113 विकेट व टी20 क्रिकेट में 36 विकेट लिए हुए है. हालाँकि आपको यह भी बता दे, कि एंजलो मैथ्यूज पिछली 32 टेस्ट पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाये है.

वीडियो ऑफ़ द डे