दिनेश चंडीमॉल ने किया अपनी ऑल टाइम टेस्ट टीम का ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

मौजूदा समय में कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया अपने घरों में बंद है. कई देशों में काफी सख्ती के साथ लॉकडाउन अपनाया जा रहा है. चूँकि कोविड-19 के चलते कोई भी स्पोर्ट्स इवेंट नहीं खेला जा रहा है, ऐसे में दुनियाभर के खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये किसी ना किसी तरह से अपने फैंस के साथ जुड़े हुए है.

कोई इन्स्टाग्राम लाइव के जरिये प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहा है, तो कोई अपने You Tube चैनल के तहत अपने चाहने वालों के साथ जुड़ा हैं. कई सारे खिलाड़ियों ने अपने अपने हिसाब से ऑल टाइम टेस्ट, एकदिवसीय या टी20 टीम का चयन भी किया.

दिनेश चंडीमल ने चुनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम

दिनेश चंडीमल
फोटो सूत्र : getty images

हाल में ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमॉल ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का चयन किया. चौकाने वाली बात तो यह रही कि दिनेश चंडीमल ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट XI में पांच श्रीलंकाई खिलाड़ियों को जगह दी.

सलामी बल्लेबाजों के तौर पर चंडीमल ने सचिन तेंदुलकर और एलिस्टर कुक को चुना. सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी है, साथ ही उनके नाम पर टेस्ट में सबसे अधिक (15,921 रन) बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वही कुक के नाम पर भी 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन दर्ज है.

कुछ ऐसा है चंडीमल का मध्यक्रम

दिनेश चंडीमल
Image credit : cricket australia

टीम में दिनेश चंडीमल ने मध्यक्रम के खिलाड़ियों के रूप में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने को शामिल किया. कुमार संगकारा को टीम में विकेटकीपर के रूप में जगह मिली, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी महेला जयवर्धने सँभालते हुए नज़र आएंगे.

कुमार संगकारा ने जहाँ 134 टेस्ट में 12400 रन बनाये, तो वही महेला जयवर्धने 149 मैचों में 11814 रन बनाने में कामयाब हुए. विराट कोहली के नाम पर 86 टेस्ट मैचों में 7240 रन दर्ज है, जबकि टेस्ट में 34 शतकीय पारी खेल चुके ब्रायन लारा 11953 रन बनाने में सफल हुए.

166 टेस्ट मैचों में 13289 रन और 292 विकेट लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को दिनेश चंडीमल ने अपनी टीम में बतौर ऑल राउंडर चुना.

किन किन गेंदबाजों को मिली टीम में जगह

दिनेश चंडीमल
Image credit : sri lanka twitter

दिनेश चंडीमल ने टीम में स्पिन गेंदबाजों के रूप में रंगाना हेराथ और मुथैया मुरलीधरन का चयन किया. रंगाना हेराथ ने जहाँ 93 टेस्ट मैचों में 431 विकेट हासिल किये, वही मुरलीधरन टेस्ट में सबसे अधिक 800 विकेट लेने में कामयाब हुए.

तेज गेंदबाजों में रूप में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने डेल स्टेन और चमिंडा वास को चुना. हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेल स्टेन के नाम पर 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट दर्ज है, तो सदाबहार चमिंडा वास 111 टेस्ट में 355 शिकार करने में सफल हुए.

दिनेश चंडीमल की टेस्ट टीम पर एक नज़र :

सचिन तेंदुलकर, एलिस्टर कुक, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), विराट कोहली, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने (कप्तान), जैक कैलिस, डेल स्टेन, रंगाना हेराथ, चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...