2017 में एलिस्टर कुक, स्मिथ और विराट जैसे दिग्गज जो काम नहीं कर सके वो आसानी से कर गये दिमुथ करुनारत्ने

श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने ने भारत के खिलाफ नागपुर में दूसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतक के साथ एक ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया, जिसे भारत का कोई बल्लेबाज नही कर सका है.

यहाँ तक विराट कोहली भी नही. वह इस रिकॉर्ड के मामले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर से पीछे हैं. यह कारनामा है साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने के मामले में.

दुनिया के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज-

2017 में एलिस्टर कुक, स्मिथ और विराट जैसे दिग्गज जो काम नहीं कर सके वो आसानी से कर गये दिमुथ करुनारत्ने

श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 51 रनों की पारी खेली. करुणारत्ने के 51 रन बनाने के साथ ही साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके लिए उन्होंने 12 टेस्ट और 23 पारियां ली है. करुणारत्ने का इस साल 43.47 का औसत रहा है और उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं.

दूसरे और तीसरे पर दक्षिण अफ्रीका का कब्ज़ा-

2017 में एलिस्टर कुक, स्मिथ और विराट जैसे दिग्गज जो काम नहीं कर सके वो आसानी से कर गये दिमुथ करुनारत्ने

करुणारत्ने से आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ही हैं. एल्गर ने 2017 में 11 टेस्ट मैचों में 1097 रन बनाए है. इसमें उनका औसत 54.85 का रहा है. एल्गर ने इस साल पांच शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं.

इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर एल्गर के टीम साथी यानी दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं. अमला ने 2017 में 11 टेस्ट मैचों में 942 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.57 का रहा है. अमला ने 2017 में तीन शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं.

विराट कोहली नहीं यह बना सकता है कीर्तिमान-

2017 में एलिस्टर कुक, स्मिथ और विराट जैसे दिग्गज जो काम नहीं कर सके वो आसानी से कर गये दिमुथ करुनारत्ने

साल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर हैं. पुजारा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 10 मैचों में 925 रन बनाए हैं.

उनका औसत 66.07 का रहा है. यानी 75 रन बनाते ही वे भी इस साल 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

भारत के लिए 2017 में टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के.एल राहुल हैं, जिन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 52.16 की औसत से 626 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक जमाए हैं.

जबकि कप्तान विराट कोहली ने 2017 में टेस्ट क्रिकेट में 9 मैचों में 553 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक शामिल हैं. इस साल विराट कोहली का औसत 50.27 का रहा है.