डायमंड डक पर आउट होने वाले 5 प्रसिद्ध खिलाड़ी, साथ ही समझिये इसका पूरा खेल
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

किसी भी खिलाड़ी के लिए Duck पर आउट होना काफी अपमानजनक घटना होती हैं। यूँ तो रोज हम खिलाड़ियों को Duck पर आउट होते हुए देखते हैं लेकिन किसी भी खिलाड़ी का Diamond Duck पर आउट होना बहुत ही दुर्लभ घटना हैं। क्रिकेट में Diamond Duck उस घटना को कहा जाता हैं जब बल्लेबाज बिना किसी गेंद का सामने करें ही आउट हो जाता। ऐसी घटना तब होती हैं जब खिलाड़ी बिना किसी गेंद का सामना करें ही रन आउट हो जाता।

अगर कोई भी बल्लेबाज Diamomd Duck पर आउट होता तो उसके लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात कही जा सकती हैं। यूँ तो क्रिकेट में इस तरह का कुछ बहुत कम ही होता है लेकिन फिर भी कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी है जो बिना गेंद खेले आउट हो चुके हैं। आगे आज हम ऐसे ही कुछ 5 प्रसिद्ध खिलाड़ियो की बात करने जाने वाले है जो वनडे मैचों में Diamond Duck पर आउट हुए हैं।

5 प्रसिद्ध क्रिकेटर जो वनडे में Diamond Duck पर हुए हैं आउट

5. सनथ जयसूर्या

डायमंड डक पर आउट होने वाले 5 प्रसिद्ध खिलाड़ी, साथ ही समझिये इसका पूरा खेल

प्रसिद्ध खिलाड़ियो की सूची में सबसे पहला नाम सनथ जयसूर्या का हैं। सनथ जयसूर्या श्रीलंका के सबसे महान क्रिकेटर में से एक हैं। वनडे में वह एक बार Diamond Duck पर आउट हो चुके हैं। ये घटना साल 2009 में श्रीलंका और बांग्लादेश मैच की दौरान हुई । मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 152 रन बनाकर ही सिमट गयी थी और श्रीलंका को दूसरी पारी में केवल 153 रन का पीछा करने था।

लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंका के तरफ से सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या आये । दोनों ही बल्लेबाज एक रन लेने के दौरान आपस में टकरा गए। जिसके कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या बिना कोई गेंद का सामना किया हुए रन आउट हो गए।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse