धोनी की राह पर चला यह युवा खिलाड़ी, सरकारी नौकरी छोड़ एक बार फिर से थाम लिया हाथों में बल्ला

यह तो सभी जानते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट के दीवानगी की वजह से रेलवे जैसे प्रतिष्ठित विभाग की सरकारी नौकरी को भी छोड़ दिए थे।पर क्या आपको पता है क्रिकेट जगत का एक और उभरता हुआ सितारा है,जिसने भी कुछ ऐसे ही दांस्ता लिखने के लिए अपनी सरकारी नौकरी को छोड़ दिया।

धोनी की राह पर चल पड़ा यह क्रिकेटर

धोनी की राह पर चला यह युवा खिलाड़ी, सरकारी नौकरी छोड़ एक बार फिर से थाम लिया हाथों में बल्ला

 

हम बात कर रहें हैं उस उभरते हुए क्रिकेटर की,जिसने भारतीय रेलवे की नौकरी को छोड़ क्रिकेट पर ही अपना पूरा फोकस रखना उचित समझा।इनका नाम है अमित गौतम

हालांकि उनके द्वारा रेलवे की नौकरी छोड़ना काफी महंगा पड़ गया और उन्हें बतौर बांड आठ लाख 59 हजार रूपए भरने पड़े। अब यह युवा खिलाड़ी राजस्थान रणजी टीम के सदस्य बन चुके हैं।

रेलवे की प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ निकल गए अपना सपना पूरा करने

धोनी की राह पर चला यह युवा खिलाड़ी, सरकारी नौकरी छोड़ एक बार फिर से थाम लिया हाथों में बल्ला

आगरा के रहने वाले अमित गौतम को पूर्वोत्तर रेलवे में 1800 ग्रेड पे की खलासी पद की नौकरी मिली थी। जहां से वे अवकाश लेकर राजस्थान की ओर चल गए और वहां से अंडर-22 में खेलते हुए कई शानदार पारी की।

धोनी की राह पर चला यह युवा खिलाड़ी, सरकारी नौकरी छोड़ एक बार फिर से थाम लिया हाथों में बल्ला

इसके बाद वे वापस लौटकर ये कहते हुए रेलवे से इस्तीफा दे दिया कि,’यहां ठीक से अभ्यास का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इसके वजह से मैं त्याग पत्र दे रहा हूं।’

अमित ने किया रणजी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन

धोनी की राह पर चला यह युवा खिलाड़ी, सरकारी नौकरी छोड़ एक बार फिर से थाम लिया हाथों में बल्ला

 

राजस्थान में अंडर-22 वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अमित का चयन रणजी के लिए राज्य की मुख्य टीम में हो गया। राजस्थान की तरफ से खेलने वाले इस युवा क्रिकेटर ने सीजन के पहले और अंतिम मैच असाधारण बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया था और क्रिकेट प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया।

जानें रेलवे की नौकरी छोड़ने पर क्या कहा रेलवे अधिकारी ने

धोनी की राह पर चला यह युवा खिलाड़ी, सरकारी नौकरी छोड़ एक बार फिर से थाम लिया हाथों में बल्ला

 

इसी बीच पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए रेलवे विभाग हमेशा ही तत्पर रहा है। इसी के तहत उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी भी दी जाती है,हालांकि अगर कोई भी पूर्व सूचना के रेलवे की नौकरी को छोड़ता है तो उसे बांड के अनुसार धनराशि जमा करानी होती है।”

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...