hardik pandya

Hardik Pandya उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके करियर पर एमएस धोनी की छाप बहुत ज्यादा है। आईपीएल 2022 से हार्दिक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। सीरीज में हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। वहीं, हाल ही में BCCI ने हार्दिक का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे धोनी के गुरुमंत्र ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया।

Hardik Pandya को बदलने में माही का रहा अहम योगदान

hardik pandya

हार्दिक और दिनेश कार्तिक की बीसीसीआई पर हुई बातचीत का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दोनों ने कई खुलासे किए हैं। वहीं, हार्दिक ने भी एक खुलासा किया। हार्दिक ने बताया है कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी के एक गुरुमंत्र ने उन्हें पूरी तरह से बदल कर रख दिया।

हार्दिक ने भी दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की। हार्दिक ने इस वीडियो में बताया कि कैसे दिनेश कार्तिक कई लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। मैच के बाद दोनों आपस में बातें कर रहे थे, जिसमें कार्तिक ने उनसे पूछा कि वह दबाव को कैसे संभालते हैं, जिसका हार्दिक ने जवाब दिया,

 ”एक बार मैंने माही भाई (एमएस धोनी) से पूछा था कि वह दबाव में इतने शांत कैसे रहते हैं। जिस पर उन्होंने मुझे बहुत सरल शब्दों में समझाया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि जब तुम क्रीज पर हो तो अपना स्कोर भूल जाओ और सोचो कि टीम को तुमसे क्या चाहिए। यह एक बात मेरे जहन में रह गई और अब मैं इसको ही फॉलो करता हूं।”

IND vs SA T20: ऐसा रहा है Hardik Pandya का अब तक प्रदर्शन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

आईपीएल 2022 से ही हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी यही फॉर्म इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में भी अपनी यही फॉर्म बरकरार रखी हुई है। अपकि जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम से बाहर बैठना पड़ा था। हार्दिक ने आईपीएल 2022 के जरिए बेहद बेहतरीन कमबैक किया। आईपीएल के 15वें सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली और साथ ही उसे चैंपियन भी बनाया।