वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई : मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई व हैदराबाद के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया | जिसमे अंततः चेन्नई ने फाफ डू प्लेसीस की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत इस मुकाबले को 2 विकेट से जीतकर आईपीएल 2018 के फाइनल में प्रवेश किया |
- हमारे पास है सर्वश्रेष्ठ एकादश
इस मैच को जितने के बाद धोनी ने अपनी पूरी टीम कि जमकर तारीफ की | धोनी ने कहा कि जब भी उनकी टीम मैच में विजयी होती है तो उन्हें बहुत खुशी होती है| उन्होंने कहा कि उनके पास सर्वश्रेष्ठ एकादश है जिसे वो बदलना नहीं चाहेंगे |आपको शीर्ष दो में होने के नाते एक और मैच खेलने की अधिक स्वतंत्रता मिलती है. अगर हम इस मैच को खो देते, तो भी आप खुद को दूसरा मौका देते हैं|
- सनराइजर्स ने कि बेहतरीन गेंदबाजी
धोनी ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए थोडी सी मदद जरूर था। भुवी ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और राशिद ने उनका समर्थन किया। हमने लगातार विकेट गंवाए, इसी कारण से रनों का अंतर कम नहीं हो रहा था , जिसके कारण हमारे उपर दबाव बढ़ता गया और हमने इसी दबाव में अपने 3-4 विकेट लगतार अंतराल में गवां दिए | फाफ ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर कोई बड़े शॉट्स नहीं खेले क्योंकि बड़े शॉट्स खेलने से उनकी विकेट भी जा सकती थी और अंत में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई जो सराहनीय है |
- इस मैच से क्या सीख सकते है
चेन्नई के फाइनल में प्रवेश के बावजूत धोनी जैसे कैप्टन अपनी टीम कि जीत को भूलकर चेन्नई ने इस मैच में क्या गलती कि है इस बारे में सोच रहे है| आईपीएल से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि टीम को इस मैच में हुई गलतियीं से सीख लेकर ये सोचना चाहिए कि किस तरह हम अपने आने वाले मैच में इन गलतियों को न दोहराए |