आईपीएल गवर्निंग काउंसिल

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को कोरोना वायरस की महामारी के बीच कल एक राहत की खबर सुनने को मिली. दरअसल सूत्रों के अनुसार से यह पता चला कि बीसीसीआई सितम्बर के आखिरी सप्ताह में आईपीएल का आयोजन कराने के बारे में सोच रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार 25 सितम्बर से 1 नवंबर के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन किया जा सकता है, क्योंकि टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद केवल यही एक विंडो उपलब्ध रहेगी, जिसमें यह टूर्नामेंट कराया जा सकता है.

क्या देखने को मिल सकते है ज्यादा डबल हेडर मैच

क्या आईपीएल 2020 में देखने को मिलेगे डबल हेडर मैच? फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा
क्या आईपीएल 2020 में देखने को मिलेगे डबल हेडर मैच? फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा

25 सितम्बर से आईपीएल शुरू होने वाली ख़बरों के बीच अब फैंस के लिए एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के मालिक धीरज मल्होत्रा ने दी क्विंट से बात करते हुए अपने बयान में कहा,

”फुटबॉल की तुलना में क्रिकेट का एक बड़ा फायदा यह है कि आपको कई स्टेडियमों की जरूरत नहीं है. इसके अलावा, क्रिकेट में डबल हेडर मुकाबले भी खेले जा सकते हैं.”

लगातार चल रही है आईपीएल के आयोजन की मांग

क्या आईपीएल 2020 में देखने को मिलेगे डबल हेडर मैच? फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा
क्या आईपीएल 2020 में देखने को मिलेगे डबल हेडर मैच? फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा

खेल प्रेमियों के साथ साथ बीसीसीआई भी आईपीएल के आयोजन की हर एक संभव कोशिश में जुटा हुआ है. धीरज मल्होत्रा ने आगे अपने बयान में कहा,

‘’बीसीसीआई आईपीएल के बेहतर से बेहतर आयोजन के लिए प्रयास कर रही है. अगर टी 20 विश्व कप स्थगित हो जाता है, तो यह आईपीएल 2020 के लिए खिड़की खोल सकता है.’’

वैसे आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अगर वाकई में आईपीएल 2020 होता है तो इसके पहले बोर्ड को पहले भारत सरकार से और फिर तमाम विदेशी बोर्ड से इसके लिए बात करनी पड़ेगी.

कल रिपोर्ट में सामने आई थी यह बात

क्या आईपीएल 2020 में देखने को मिलेगे डबल हेडर मैच? फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा
क्या आईपीएल 2020 में देखने को मिलेगे डबल हेडर मैच? फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा

बीते दिन आईपीएल से संबंधित जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा था,

‘’इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि इसके लिए काफी चीजों को पहले ठीक स्थिति में आना होगा, लेकिन हां, बीसीसीआई 25 सितंबर से एक नवंबर की बीच लीग का आयोजन करने की सोच रही है, बशर्ते देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो जाएं और सरकार अपनी मंजूरी दे दे. जैसा मैंने कहा, कई सारी चीजें होनी हैं, लेकिन हां इन तारीखों पर बात हुई है और संभावित रणनीति पर बात चल रही है.’’

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...