Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list
NDTV

भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट मुकाबले में टीम के गब्बर शिखर धवन ने अफगानिस्तान के स्पिनरों को धो दिया और पहले ही सेशन में शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ ही गब्बर भारतीय टीम के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले सेशन में ही अपना शतक जड़ दिया है. तो वहीं अगर बात करें अन्य खिलाड़ियों की जिन्होंने पहले सेशन में शतक जड़ा है तो उसमे एक भी भारतीय नहीं शामिल है. 

टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में एक भी भारतीय नहीं शमिल हैं. इस रेस में कई अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले ही सेशन में सेंचुरी लगाई है. आइये आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के नाम.

विक्टर ट्रंपर (1902) 

Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list
cricketcountry

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर विक्टर ट्रंपर इस फेहरिस्त में पहला नाम है जिन्होंने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मैच के पहले ही सेशन में शतक जड़ा था. विकटर का जन्म 1877 में हुआ था और वह कंगारू टीम के सबसे दिग्गज और स्टाइलिस्ट खिलाड़ियों में से एक थे.

चार्ल्स मकार्टनी (1926)

Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list
Cricket country

साल 1907 से लेकर 1926 तक चार्ल्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. चार्ल्स भी ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे जिनका मैदान में जलवा देखने को मिलता था. चार्ल्स ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए साल 1926 में पहले ही सेशन में शतक जड़ दिया था.

डॉन ब्रैडमैन (1930)

Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list
Cricket country

ऑस्ट्रेलिया टीम का एक और दिग्गज खिलाडी इस रेस में शामिल है जो सर डॉन के नाम से मशहूर थे. जी हां डोनाल्ड ब्रैडमैन को लोग डॉन के नाम से जानते थे और उनका अंदाज मैदान में देखते ही बनता था. डॉन भी टेस्ट मैच के पहले सेशन में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की रेस में शामिल हैं.

दिलचस्प बात यह है कि, डॉन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ही अपना शतक जड़ा था. यह साल था 1930 का जब डॉन ने पहले सेशन में शतक लगाया था.

माजिद खान (1976)

Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list
Pakistan today

टेस्ट मैच ही फेल सेशन में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तान का भी एक खिलाड़ी शामिल है और उसका नाम है माजिद खान. जी हां माजिद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1976 में पहले मुकाबले में शतक लगाया था.

इसके साथ ही पाकिस्तान का भी एक खिलाड़ी इस रेस में शामिल हो गया है.

डेविड वार्नर (2017)

Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list

ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान और विस्फोटक खिलाड़ी डेविड वार्नर भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले सेशन में शतक लगाने के कारनामा कर दिखाया और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वार्नर ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था.

शिखर धवन (2018)

Dhawan hits century in first session against afghan, here's the list
NDTV

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने आज 14 जून 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना पहले सेशन में शतक लगाया है और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में शतक जड़ने में कामियाब नहीं रहा है.

लेकिन आज गब्बर ने अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाजों को धो दिया है और वह मैदान में अपना गब्बर अंदाज दिखा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा की क्या अफगान के फिरकी गेंदबाज अपने टेस्ट डेब्यू आज सफलता पाने में कामियाब होंगे या नहीं.

NISHANT

खेल पत्रकार