delhi capitals

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत में अभी तकरीबन दो महीने का वक्त बाकी है. इससे जुड़ी तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. लेकिन, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां फैंस इसका काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. क्या है पूरी खबर बताते हैं आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए…

श्रेयस अय्यर को लेकर आई बड़ी अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के दूसरे चरण से पहले आई बड़ी खुशखबरी, पंत की कप्तानी पर अय्यर ने कही ये बात

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और उनके फिटनेस की खबर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे घरेलू सीरीज में उन्हें कंधे की चोट की वजह से आईपीएल के पहले चरण से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह टीम के मेजबानी की जिम्मादारी विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई थी.

हाल ही में अपनी फिटनेस की जानकारी खुद श्रेयस अय्यर ने द ग्रेट क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल पर के जरिए दी है. इस दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि,

‘मेरे कंधे के इलाज की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अंतिम चरण में स्ट्रेंथ और रेंज हासिल करने पर काम चल रहा है. इसमें लगभग एक महीने का समय लगेगा. फिलहाल ट्रेनिंग चल रही है. मुझे लगता है कि मैं आईपीएल में खेल सकूंगा.’

ट्रॉफी जीतना टीम का पहला उद्देश्य

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के दूसरे चरण से पहले आई बड़ी खुशखबरी, पंत की कप्तानी पर अय्यर ने कही ये बात

दरअसल श्रेयस अय्यर के अचानक से चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)  की कप्तानी दी गई थी. आईपीएल के स्थगित होने से पहले खेले गए 8 मैच में से टीम को 6 मुकाबलों में जीत दिलाने में पंत कामयाब भी रहे थे. इस समय टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही है. हालांकि बातचीत के दौरान कप्तानी के सवाल पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि, अभी मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मालिकों को इस पर निर्णय करना है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के दूसरे चरण से पहले आई बड़ी खुशखबरी, पंत की कप्तानी पर अय्यर ने कही ये बात

लेकिन, टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस बारे में उन्होंने कहा कि,

“हम शीर्ष पर हैं और यही मेरे लिए अहमियत रखता है. मेरा मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है, जो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले कभी नहीं किया है”.

उनकी कप्तानी में बीते साल टीम फाइनल तक के सफर मे पहुंची थी. लेकिन ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी. मुंबई इंडियंस के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था.