Deepti Sharma player of the tournament in Asia Cup 2022

Deepti Sharma: महिला एशिया कप 2022 में भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया. उम्मीद थी कि दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन, भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका की टीम ने घुटने टेक दिए. भारत की इस सातवीं एशिया कप की खिताबी जीत में दीप्ति शर्मा का भी गेंद से बड़ा योगदान रहा. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. इस खिताबी सम्मान के मिलने के बाद दीप्ति शर्मा ने अपने प्लान का खुलासा किया.

अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं – Deepti Sharma

"हमनें प्लान को सही तरीके से अंजाम दिया", प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवार्ड बनने के बाद दीप्ति शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

भारत की शानदार जीत के बाद दीप्ति शर्मा को 8 मैचों में 13 विकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला है. वो एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ है. उन्होंने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,

“जिस तरह से टीम ने एक यूनिट की तरह प्रदर्शन किया है उस से मैं काफी खुश हू. मीटिंग में हमने जो भी प्लान बनाया उसको बेहतर तरीके से अंजाम दिया. मैंने सिर्फ अपनी खूबियों पर विश्वास रखा और उन्होंने इस टूर्नामेंट में मेरी काफी मदद की है. विकेट काफी धीमा था और इस टूर्नामेंट से पहले मैच अपनी बल्लेबाज़ी पर काफी काम किया है. आगामी सीरीज़ो के लिए हमको इस जीत के साथ काफी आत्म विश्वास मिला है.”

भारत को मिली सातवीं खिताबी जीत

"हमनें प्लान को सही तरीके से अंजाम दिया", प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवार्ड बनने के बाद दीप्ति शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. चमारी अट्टापट्टू और अनुष्का संजीवनी पारी की शुरुआत करने आई लेकिन सस्ते में अपना विकेट गवां दिया. इसके बाद हर्षिता माधवी भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गई.

नीलाक्षी दे सिल्वा के साथ हसीनी परेरा भी क्रमश: 6 और 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. ओशादी राणासिंघे और इनोका रानावीरा दो ही खिलाड़ी है जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक पर बल्लेबाज़ी नहीं कर सकी और पूरी टीम सिर्फ 65 रन पर ऑलआउट हो गयी.

भारत के लिए आसान से लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधना पारी की शुरूआत करने आये. शेफाली सिर्फ 5 रन पर जबकि जेमिना 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. वो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद दूसरे छोर पर मंधाना ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करती रहीं और 25 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को 8 विकेट से आसान जीत दिलवाई. भारत ने 7वीं बार एशिया कप में खिताबी जीत दर्ज की.