Team India

15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया जा रहा है। लेकिन भारत के बाहर भी मौजूद देशवासी स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को आज के दिन खास सम्मान दिया गया है। लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के चौथे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 5 मिनट के लिए बेल बजाने की जिम्मेदारी दी थी।

Deepti Sharma को मिला सम्मान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल शुरु हो चुका है। इस बीच लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 5 मिनट के लिए बेल बजाने की जिम्मेदारी दी थी। बता दें, लंदन में आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने झंडारोहण किया था और टीम के सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर पावन पर्व को मनाया।

Deepti Sharma ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 61 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। फिलहाल वे द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेल रही हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी पिछले सात मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आई हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में आज का दिन होगा अहम

Deepti Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच का आज यानि चौथा दिन काफी अहम होने वाला है। अब तक के मैच में जहां टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम ने 391 रन बनाकर पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल कर ली है। अब इस मैच को भारत ड्रॉ कराना चाहेगा, क्योंकि टीम को शुरुआत भी अच्छी नहीं मिली है। भारत ने 27-2 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर सेट रहकर मैच को ड्रॉ की ओर ले जाना चाहेंगे।