Deepak Hooda

Deepak Hooda: ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच आज यानि 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे को एक बार फिर रौंदते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया. जिसके चलते भारत ने यह सीरीज़ भी अपने नाम कर ली और 2-0 से श्रृंखला में अजय बढ़त भी प्राप्त की है. वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

Deepak Hooda ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Deepak Hooda international career

 

भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा ने टीम के ज़िम्बाब्वे में दूसरा वनडे जीतने के बाद इतिहास रच दिया है. दरअसल, हुड्डा अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार 16 मैच जीते हैं.

दीपक ने इस साल के शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. जिसके बाद वह भारत के लिए अब तक कुल 11 T20I और 5 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. ग़ौरतलब है कि भारत इनमें से एक भी मुकाबला नहीं हारी. हुड्डा अब तक टीम इंडिया के लिए लकी चार्म बनकर उभरे हैं. यानि जिस मैच में हुड्डा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रहे हैं वो सारे मैच टीम जीती है.

दीपक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद लगातार 16 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.इनसे पहले यह रिकॉर्ड रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला के नाम था. जिन्होंने लगातार 15 मैच जीते थे.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली अच्छी पारी

 Deepak Hooda

आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपना अनुभव दिखाते हुए टीम के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण पारी खेली है. एक समय मैच में जब टीम इंडिया एक के बाद एक विकेट खो रही थी तो दीपक हुड्डा ने आकर टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला था और संजू सैमसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की थी.

हुड्डा ने एक तरफ से विकेट संभालते हुए भारत के लिए 36 गेंदों में 25 रन की एक अच्छी पारी खेली. जिसमें 3 चौके भी शामिल थे. अगर दीपक दूसरी छोर पर विकेट संभालकर नहीं खेलते तो शायद मैच भारत के हाथ से निकल सकता था.