Deepak hooda half century against RR in 63rd IPL 2022
Deepak hooda half century against RR in 63rd IPL 2022

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इस सीजन में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज फ्लॉफ साबित हुए. तो, वहीं दीपक हुड्डा, तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. दीपक हुड्डा एक बार फिर राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेल कर सुर्खियों में है.

राजस्थान के खिलाफ Deepak Hooda ने जड़ा अर्धशतक

Deepak Hooda
Deepak Hooda

आईपीएल का 63वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 24 रन से जीत लिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा.

जिसके जबाव में लखनऊ की टीम  20 ओवरों में 154 रन ही बना सकी. लेकिन, इस मैच में भी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने  59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 39 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.

IPL 2022 में किया शानदार प्रदर्शन

LSG vs RR Deepak Hooda Fifty
Deepak Hooda

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का यह सीजन शानदार गुजरा है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई कमाल की पारियां खेली हैं. वहीं उनके इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो, उन्होंने 13 मैचों में 31.23 की औसत से 409 रन बनाए हैं. वे इस आईपीएल में 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में रेस में बरकरार हैं.

इस सीजन से पहले दीपक हुड्डा ने आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. वह  80 मैचों में 16.70 की औसत से सिर्फ 785 रन ही बनाए थे. लेकिन, उनके मौजूदा प्रर्दशन को देखते हुए BCCI उन्हें टीम इंडिया में जगह दे सकती है. भारत को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें यह खिलाड़ी अपनी अहम भूमिका निभा सकता है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...