Deepak Chahar ZIM vs IND 1st ODI

ZIM vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को जिम्बाब्वे बनाम भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया है। 6 महीने से भी ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे इस खिलाड़ी ने अपनी वापसी से इंटरनेशनल क्रिकेट में धमक पैदा कर दी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के 7 ओवर में महज 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपनर प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया भी दी है।

Deepak Chahar ने 27 रन देकर झटके 3 विकेट

Deepak Chahar ran through Zimbabwe's top order on his comeback, Zimbabwe vs India, 1st ODI, Harare, August 18, 2022

दीपक चाहर (Deepak Chahar) को हमेशा से ही नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर माना जाता है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने यही कारनामा कर दिखाया था। भारतीय कप्तान के द्वारा टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया गया। जिसे सही साबित करने में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

पहले 6 ओवर के बाद टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाने की तलाश दीपक चाहर ने खत्म की, उन्होंने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर मैच का रुख पलट कर रख दिया। उन्होंने इस मौके पर सबसे पहले काय, फिर अपने अगले ही ओवर में तदीवानशे मरुमानी और फिर वेसले मधवेरे को चलता कर दिया। अपने प्रदर्शन के बारे में मैच के बाद बात करते हुए दीपक ने कहा,

“मुझे अपने पैर को लैंड कराने में दिक्कत पेश आ रही थी जब आप साढ़े छह महीने के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे तो जाहिर तौर पर आप थोड़े नर्वस होंगे। यहां आने से पहले मैंने कम से कम 4-5 अभ्यास मैच खेले। पहले कुछ ओवरों में शरीर और दिमाग एक साथ काम नहीं कर रहे थे, लेकिन उसके बाद यह बेहतर हो गया। मैं ठीक हूं और शरीर भी ठीक है।”

टीम इंडिया ने 10 विकेटों से जीता मैच, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

Deepak Chahar celebrates a wicket with team-mates, Zimbabwe vs India, 1st ODI, Harare, August 18, 2022

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 10 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। आज यानि 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

दीपक चाहर (Deepak Chahar) के शुरुआती घातक स्पेल के सामने घुटने टेकने के बाद जिम्बाब्वे ने गिरते पड़ते 189 रन बनाए थे। लिहाजा भारतीय टीम को 190 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने बड़ी आसानी से 19.1 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।