deepak chahar in training action at nca before ipl 2022
deepak chahar in training action at nca before ipl 2022

आईपीएल 2021 की चैंपियन सीएसके टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी इंजरी की वजह से इन दिनों चर्चाओं में हैं. क्योंकि 15वें सीजन का आगाज होने वाला है और अभी तक उनके शुरूआती मुकाबलों में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें लेकर कोई बड़ी अपडेट नहीं दी है. लेकिन, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वो शुरूआती कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे अपनी चोट से उबरने के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) जमकर पसीना बहाते हुए देखे जा रहे हैं.

रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे चाहर

 Deepak Chahar Injury Update

दरअसल आईपीएल के आगाज से पहले चेन्नई का ये तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहा है. महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा गेंदबाज को चेन्नई ने इस बार रिटेन नहीं किया था. लेकिन, उन्हें मेगा ऑक्श में 14 करोड़ कीस मोटी रकम देकर जरूर हासिल किया था. लेकिन, दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में इंजरी हुई थी. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था.

हाल में ऐसी खबरें आई थी कि चोट के कारण दीपक चाहर (Deepak Chahar) 15वें सीजन के ज्यादातर मैचों से बाहर रह सकते हैं. इन दिनों वो नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. लेकिन, उनको जो चोट लगी है वो काफी गंभीर है. हालांकि जिस तरह से उन्हें जिम में पसीना बहाते हुए देखा जा रहा है उससे एक बात स्पष्ट है कि उन्हें आराम बिल्कुल भी नहीं पसंद है.

जिम में तेज गेंदबाज जमकर बहा रहे हैं पसीना

 deepak chahar in training action at nca before ipl 2022

हाल ही में तेज गेंदबाज का एक वीडियो सामने है. जिसमें वो चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तेज गेंदबाज ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘दिल ये जिद्दी है.’ पेसर के इस वीडियो पर उनकी मंगेतर जया और बहन मालती ने भी किया कमेंट किया है. बता दें कि उनका ये वीडियो एनसीए में जिम करने के दौरान का है.

दीपक चाहर (Deepak Chahar) की इस सीजन में कब और कौन से मुकाबले से टीम में वापसी होगी अभी इसे लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन, कि बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो वह अपना पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. इस समय फ्रेंचाईजी ने सूरत में अपना कैंप लगाया है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. टीम से जुड़े सभी खिलाड़ियों को मैनेजमेंट ने कैंप ज्वाइन करने आदेश दिया है.