Deepak Chahar - ZIM vs IND 1st ODI

ZIM vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होने के बाद एक लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आज यानि 18 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ लगभग 5 महीन के लंबे अंतराल के बाद मैदान में उतरे दायें हाथ के गेंदबाज ने मेजबान टीम के 2 बल्लेबाजों को बैक टू बैक चलता कर दिया। नई गेंद के साथ कहर बरपाने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के 3 बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया था।

Deepak Chahar ने 6 ओवर में झटके 3 विकेट

Deepak Chahar

जिम्बाब्वे दौरे पर गई केएल राहुल की अगुवाई टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेल रही है। भारतीय कप्तान के द्वारा टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया गया। जिसे सही साबित करने में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इंजरी के बाद वापसी कर रहे इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे टीम के 3 बल्लेबाजों को अपने कोटे के पहले 6 ओवर में ही पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल, टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने संभली हुई शुरुआत की। 6 ओवर का खेल होने तक कोई भी विकेट नहीं गिरा था और पिछली सीरीज के हीरो इनोसेन्ट काया क्रीज पर जमे हुए थे।

लेकिन दीपक चाहर (Deepak Chahar)  ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर मैच का रुख पलट कर रख दिया। उन्होंने इस मौके पर सबसे पहले काय, फिर अपने अगले ही ओवर में तदीवानशे मरुमानी और फिर वेसले मधवेरे को चलता कर दिया। खबर लिखने तक दीपक चाहर अपने कोटे के 6 ओवर के भीतर महज 21 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके हैं। उनके इस लाजवाब स्पेल के बाद भारतीय फैंस ने भी मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

Deepak Chahar की गेंदबाजी पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन