Avesh Khan
Avesh Khan

एशिया कप 2022 में आज भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेल रही है. आज के मैच में भारत को जीत चाहिए होगी अगर उन्हें फाइनल में अपनी जगह बनानी है. इस अहम मैच मुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई थी की आवेश खान की तबियत खराब होने की वजह से आगमी मुकाबलों में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही दुबई में टीम के साथ ये नया धाकड़ गेदबाज़ वापसी करता हुआ नजर आ सकता है.

आवेश खान की जगह दीपक चाहर टीम में शामिल

दीपक चाहर की एशिया कप 2022 में हुई एंट्री, आवेश खान को टीम इंडिया ने दिखाया बाहर का रास्ता

आवेश खान पकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा था. इसके बाद सुपर 4 के पहले मुकाबले में उन्हें जगह नहीं दी गयी जिसकी राहुल द्रविड़ ने वजह उनकी तबियत खराब होना बताया. अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक टीम की घोषणा के समय स्टैंडबाई के तौर पर शामिल हुए गये दीपक चाहर (Deepak Chahar) जल्द ही दुबई में टीम के साथ जुड़ सकते है. हाल ही में उन्हें टीम में वापसी करते हुए ज़िमाब्ब्वे के खिलाफ बेहतरीन गेदबाजी की थी. ऐसे में वो टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते है.

Deepak Chahar का क्रिकेट करियर

deepak chahar 1
Deepak Chahar

दीपक (Deepak Chahar) ने अब तक 9 वनडे और 20 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में 15 और टी20 इंटरनैशनल में 26 विकेट हैं. उन्होंने आईपीएल में 63 टी20 मैचों में 59 विकेट भी लिए हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे दीपक (Deepak Chahar) जल्द ही ज़िम्बाब्बे दौरे पर अपनी वापसी कर चुके है उन्होंने इस दौरे पर दो मैचो में 5 विकेट अपने नाम किये थे. ऐसे में आवेश खान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद वो जल्द ही एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे.