आईपीएल 2020 का 11वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जिसमे हैदराबाद ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से करारी मात दी. इस मैच में हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाये थे, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की तीन ने 20 ओवरों में 147 रन ही बना पाई.
इस दौरान इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने. इसी कारण इस ख़ास लेख के माध्यम से हम आपको उन 8 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मैच के दौरान बने हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में बने 8 आकड़े
1, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स अब तक आईपीएल इतिहास में 15 बार आमने-सामने आई थी. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 बार जीत दर्ज की थी और दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच जीते थे. पर इस मैच में हैदराबाद ने जीत दर्ज कर 10वीं जीत हासिल की है.
2, इस मैच में अब्दुल समद ने हैदराबाद की टीम से अपना डेब्यू किया है. इसी के साथ वो आईपीएल में जम्मू कश्मीर से आने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
3, इस मैच में जॉनी बैरेस्टो ने अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा. आपको बता दें कि जॉनी बैरेस्टो आईपीएल में 1 शतक भी जड़ चुके हैं.
4, अब तक सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2020 की वो पहली टीम हैं जिसके टॉप 3 बल्लेबाजों ने 40 से अधिक का स्कोर बनाया है, इसमें जॉनी बैरेस्टो, डेविड वार्नर और केन विलियमसन शामिल थे.
5, राशिद खान ने इस मैच में 3 विकेट चटकाये, जिसकी बदौलत उन्होंने आईपीएल में अपने 60 विकेट पूरे कर लिए हैं.
6, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में जीतकर आईपीएल 2020 की अपनी पहली जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि इससे पहले हैदराबाद की टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
7, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल नहीं कर पाई वर्ना आईपीएल 2020 में लगातार 3 मैचों में जीत दर्ज करने वाली वह पहली टीम बन जाती.
8, अब आईपीएल 2020 में केवल राजस्थान रॉयल्स ही एक ऎसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मुकाबले नहीं हारे हैं.