dc

IPL 2021 बहुत ही रोमाचंक तरीके से आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। ये मैच जीतना केकेआर के लिए बेहद अहम हो चुका है, लेकिन जिस लय में दिल्ली है, उसे हराना आसान नहीं होने वाला है। तो आइए मैच से पहले आपको मैच से जुड़ी सभी जानकारियों पर गौर डालते हैं।

DC की स्थिति है मजबूत

dc

आईपीएल 2021 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) 6 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, मगर पिछले मैच में DC को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि वह मैच भी दिल्ली सिर्फ 1 रन से ही हारी थी और गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

मगर अब कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने DC का पलड़ा भारी ही रहने वाला है, क्योंकि टीम काफी अच्छे स्थान पर है और वह 2 अंक हासिल करके अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। हालांकि प्लेइंग इलेवन में टीम शायद ही किसी बदलाव की ओर देखे, क्योंकि DC अच्छी लय में है।

केकेआर के लिए जीत जरुरी

KKR-SRH

आईपीएल 2021 में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और वह फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। DC के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में केकेआर विजय के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी, ताकि वह अपनी स्थिति को मजबूत कर सके।

पिछले मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शऩ किया था, जिसके बाद केकेआर ने एक लो स्कोरिंग मैच में जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ होगा क्योंकि केकेआर ने 5 मैचों में लगातार हार के बाद मैच जीता था।

हैड टू हैड

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक आईपीएल में 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 मैच दिल्ली ने जीते हैं, तो वहीं 14 मैचों में केकेआर को जीत मिली है। हैड टू हैड देखने से तो केकेआर का पलड़ा भारी लगता है, लेकिन दिल्ली जिस लय में है, उसे हराना केकेआर के लिए आसान नहीं होने वाला है।

कब, कहां देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरु होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

dc

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का 25वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुरुवार को अहमदाबाद में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है। तापमान 43 से 28 डिग्री रहेगा। नमी 18 प्रतिशत रहेगी, तो वहीं हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और केकेआर के बीच आईपीएल 2021 का ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 2 मैच इस सीजन में खेले जा चुके हैं। जिसमें पहला मैच लो स्कोरिंग था, तो दूसरे मैच में 170+ रन बने थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि पिच पर गेंद व बल्ले के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम टॉस जीतकर फील्डिंग करना चाहेगी, ताकि वह दूसरी पारी में आने वाली ड्यू का फायदा उठा सके।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

DC

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, आवेश खान, इशांत शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।