These 5 players will be expected to perform well in the match of DC vs PBKS
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोरोना का विस्फोट होने के बाद इस महामारी की चपेट में आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) का सामना 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स से होना है. बुधवार को होने वाली इस भिड़ंत में फैंस की नजर दोनों ही टीमों के ‘पावर हिटर्स’ पर होगी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस समय उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. इसलिए मैच का वेन्यू भी चेंज कर दिया गया है. दोनों टीमें पुणे की बजाय मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेलने उतरेंगी.

20 अप्रैल को होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) दोनों ही एक-दूसरे को हराकर अंकतालिका में 2 प्वाइंट हासिल करना चाहेगी. डीसी ने आईपीएल 2022 में अब तक 5 मैच खेले हैं. इनमें से 3 में हार और 2 में जीत मिली है. वहीं पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से 3 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी हो गई है.

इस मुकाबले में विजयी शुरूआत करते हुए जीत की पटरी पर लौटना है तो खिलाड़ियों को अहम भूमिका निभानी होगी. DC vs PBKS के बीच होने वाले इस मैच से पहले हम अपने इस खास आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन पर इस मुकाबले के दौरान सभी की निगाहें गड़ी होंगी.

1. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की जो जो दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी मेजबानी में इस साल टीम के लिए जीत काफी मुश्किल रही है. अभी तक 5 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत नसीब हुई है बाकी 3 मुकाबलों में हार का मुंह ताकना पड़ा है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम का मध्यक्रम रहा है जो रन बनाने के मामले में फेल रहा है.

ऋषभ पंत भी इनमें से एक हैं जो अहम मौके पर बार-बार अपना विकेट खो रहे हैं और जिम्मेदारियों को संजीदगी से नहीं ले रहे हैं. अगर आगे के मैच जीतने हैं तो उन्हें सूझबूझ से काम लेना होगा और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेलनी होगी जिसके लिए पंत जाने जाे हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक बल्ले से कुछ कामल नहीं दिखाया है. डीसी के वो बड़े और आक्रामक खिलाड़ियों में आते हैं. इसलिए उन्हें अपनी लय में आना होगा और टीम के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. पंजाब के खिलाफ पंत पर हर किसी की निगाहें होंगी.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse