DC

आईपीएल 2021 का ग्यारहवां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के साथ वापसी करना चाहेंगी, क्योंकि पिछले मैच में दोनों मैचों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए आपको मैच से पहले कि दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में किन बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

पिछले मैचों में नहीं जीत पाए थे मैच

dc

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला था, जिसमें टीम लगभग मैच जीतने की कगार पर थी कि आखिरी चार ओवरों में राजस्थान ने मैच अपनी ओर झुका लिया और दिल्ली को एक निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम ने पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था, जिसमें पंजाब की टीम 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 106 रन ही बना पाई थी और एक करारी हार का सामना किया था। हालांकि दिल्ली व पंजाब की टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं।

क्या ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मैच हारकर इस मैच में आमने-सामने आने वाली हैं। अब ऐसे में यदि आपको जहन में सवाल आ रहा है कि क्या दोनों टीमें अपनी-अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकती है? तो इसका जवाब होगा नहीं।

जी हां, दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपनी सलामी जोड़ी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के साथ ही उतरना चाहेगी, भले ही पिछले मैच में वह टीम को अच्छी शुरुआत करती नजर आ सकती है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम की ओर से भी केएल राहुल व मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करने मैदान पर उतर सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन

dc

पंजाब किंग्स: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, झे रिचर्ड्सन, दीपक हूडा।

दिल्ली कैपिटल्स  (DC) : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा, टॉम करन, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान।