भारत के लिए इंगलैंड दौरे की शुरुवात काफी अच्छी हुई है। इस दौरे के अपने पहले T-20 मुकाबले में भारत ने इंगलैंड को 8 विकेट से धूल चटा दी है। इस मैच के हीरो रहे रिस्ट लेग स्पिनर कुलदीप यादव और के एल राहुल। लेकिन बहुत दिनों बाद भारत के किसी मुकाबले में गर्मागर्मी का माहौल दिखा। मैच के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार और इंगलैंड के आल राउंडर डेविड विल्ली के बीच कहा सुनी हो गई।
लगातार दो वाइड बॉल फेंकने पर विल्ली ने कुछ कहा, भुवनेश्वर ने भी दिया पलट जवाब
भुवनेश्वर कुमार का दिन कुछ खांस नहीँ रहा। अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटकाये भुवी ने 45 रन दे डाले। भुवनेश्वर के तीसरे ओवर में विल्ली उनकी काफी धुलाई कर चुके थे। मैच का और अपना आखिरी ओवर ले फिर बोलिंग करने आये भुवी।
पेहली कुछ गेंदे अच्छी फेंकने के बाद भुवी ने लगातार दो वाइड फेंक दी जिस पर विल्ली भुवी को कुछ बोल डाला। भुवी ने भी पलट कर जवाब दे डाला। जिसके बाद मैदान पर मौजूद दर्शक जोश से चिल्ला उठे।
अच्छी शुरुआत के बावजूद 159 रन बना पाई इंगलैंड
बटलर और जैसन रॉय ने इंगलैंड को अच्छी शुरुआत दी। इंगलैंड ने अपना पहला विकेट 4.6 ओवर में 50 रन के टीम स्कोर पर खोया। जैसन रॉय ने 30(20) और बटलर 69(46) में मार कर आउट हुए। इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज लय में नहीँ दिखा। इंगलिश मिडिल आर्डर को तो कुलदीप यादव पलक झपकते समेत गए। अंत मे विल्ली के 29(15) की पारी ने इंगलैंड का स्कोर 159 के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
कुलदीप और राहुल का फॉर्म बरकरार
कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में मात्र 24 रन दे 5 विकेट झटक लिए। इसी के साथ उन्होंने T-20 में अपना बेस्ट बोलिंग फिगर भी बना लिया।
वही दूसरी तरफ के एल राहुल का आईपीएल फॉर्म बरकरार है भारतीय पारी के आधे से ज्यादा रन अकेले राहुल ही मार गए। राहुल ने मात्र 54 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली।