IPL 2022
IPL 2022: David Warner

IPL 2022 के 15वें सीजन का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट पर 186 रन ही बना सकीं और दिल्ली ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में दिल्ली की जीत के हीरो रहे डेविड वार्नर (David Warner) ने 92 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच के आवार्ड से भी नवाजा गया.

David Warner की सेल्फी ने जीता दिल

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इंस्टाग्राम पेज पर 12 सेकेंड़ की एक क्लिप शेयर की है. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) नजर आ रहे हैं. डेविड वार्नर अपनी 92 रनों की पारी खेलकर काफी खुश लग रहे हैं.

डेविड वॉर्नर हमेशा अपने नॉटी अंदाज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मैच के बाद डेविड वार्नर ने केन विलियमसन के साथ खूबसूरत सेल्फी क्लिक की. 12 सेकेंड़ के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस टीम से वॉर्नर का पुराना नाता है. बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी में ही साल 2016 का खिताब जीता था.

मैच के दौरान हार-जीत किसी भी टीम की हो. लेकिन, मैच के बाद खिलाड़ियों में प्यार बना रहना चाहिए. जिसकी केन विलियमसन और डेविड वार्नर ने मिसाल पेश कर रहे हैं. इस बेहतरीन नजारे ने फैंस का दिल जीत लिया. जिसके बाद डेविड वार्नर की इस सेल्फी को काफी पंसद किया जा रहा है.

David Warner ने खेली विस्फोटक पारी

David Warner vs SRH
David Warner

IPL 2022 के 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 3 लंबे भी देखने को मिले.

डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खुल कर प्रहार किये. पिछले सीजन हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को बाहर का रास्ता दिखाया था. अब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. वहीं वॉर्नर की पारी की बदौलत दिल्ली ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...